कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने वैलेंटाइन डे पर शेयर कीं 'हल्दी' की रोमांटिक तस्वीरें, लिखा- 'प्यार का रंग चढ़ा'

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ​​​​ने बीते 5 फरवरी को अपने मेहंदी समारोह से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।

Sid-Kiara Pics: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ​​​​ने बीते 5 फरवरी को अपने मेहंदी समारोह से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इन दोनों ने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की। इन दोनों की शादी से फैंस काफी ज्यादा खुश थे। कई फैंस ने तो खुशी के कारण उन्होंने अपने इंस्टग्राम प्रोफाइल ही बना ली है। इन्होने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइक पाने वाली सिड-कियारा की वेडिंग फोटोज ने आलिया भट्ट-रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी की तस्वीरों को भी पीछे छोड़ दिया है। इस बीच कियारा ने अपनी हल्दी सेरेमनी की कुछ फोटोज शेयर की हैं। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। 

14 फरवरी 2023 को वैलेंटाइन डे के मौके पर जहां सभी कपल अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। ऐसे में कियारा ने भी सिद्धार्थ के लिए अपने प्यार को जाहिर करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी हल्दी सेरेमनी की कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "प्यार का रंग चढ़ा है।" उन्होंने एक लाल दिल वाला इमोजी भी जोड़ा। इन तस्वीरों को देख फैंस ने लाल दिल वाले इमोजी भी जोड़े और जोड़े को एक बार फिर से उनके विवाहित जीवन की कामना की। एक फैन ने लिखा, "आप दोनों को बधाई।"

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

इन तस्वीरों में आप देख सकते है ये युगल एक-दूसरे को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि वे कार्यक्रम स्थल पर पोज़ दे रहे हैं। उन्होंने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​के आउटफिट पहने हैं। इन तस्वीरों में जहां पीले कुर्ते और मल्टीकलर्ड शॉल में सिद्धार्थ हमेशा की तरफ काफी हैंडसम लग रहे हैं। वहीं, कियारा ने हल्दी के मौके पर एक आइवरी कलर का हैवी एंब्रॉयडरी वाला लहंगा पिक किया था, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज व येलो कलर का दुपट्टा पेयर किया था। उनके दुपट्टे के बॉर्डर पर किया गया आइवरी कलर का वर्क इसे खूबसूरत लुक दे रहा था। कियारा ने अपने लुक को पिंक और ग्रीन कलर के पोल्की नेकपीस से कंप्लीट किया था। बालों की चोटी बनाए हुए मिनिमल मेकअप में कियारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शादी के दिन अपनी वेडिंग पिक्चर्स शेयर की थीं। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी काफी प्यारे लग रहे थे।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

.

calender
14 February 2023, 06:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो