Sidharth Kiara Wedding: संगीत से पहले वायरल हुआ कियारा-सिड का डांस वीडियो

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अब 6 फरवरी को नहीं बल्कि कल यानी 7 फरवरी को एक दूसरे के होने वाले है।

Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अब 6 फरवरी को नहीं बल्कि कल यानी 7 फरवरी को एक दूसरे के होने वाले है। शादी से पहले जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में जश्न की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और लगातार वहां पर मेहमानों का आना शुरू हो गया है। आज एक्ट्रेस का संगीत सेरेमनी होने वाली है और इससे पहले दोनों का साथ में डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ इस वीडियो में साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। इसमें कियारा आडवणी एक शिमरी लहंगे में नजर आ रही हैं और सिद्धार्थ ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं। दोनों वीडियो में काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे है।

दोनों एक दूजे की कंपनी को इंजॉय करते हुए जमकर थिरकते दिख रहे हैं। दोनों की संगीत सेरेमनी को लेकर भी यही कहा जा रहा है कि ये कपल एक सॉलिड डांस परफॉर्मेंस देने वाला है। अपनी संगीत सेरेमनी के लिए कपल ने अपने ही कुछ खास गानों पर डांस करने का फैसला लिया है। 

आज होगी संगीत सेरेमनी-

शादी के फंक्शन्स की बात करें तो 5 फरवरी यानी के रविवार से कियारा-सिद्धार्थ के फंकशन्स शुरू हो गए हैं। 5 तारीख को कियारा और सिद्धार्थ की मेहंदी सेरेमनी हुई। 6 फरवरी को दोपहर में सिद्धार्थ-कियारा के मेहमानों और करीबियों के लिए वेलकम लंच रखा जाएगा, जहां खूब मौज मस्ती होगी। इसके बाद शाम को सिद्धार्थ और कियारा की संगीत का कार्यक्रम होगा जिसमें परिवार और मेहमानों के साथ दुल्हा दुल्हन भी डांस करते नजर आएंगे। 

calender
06 February 2023, 01:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो