‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज डेट आई सामने, अगले साल ईद पर होगी रिलीज

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Superstar Salman Khan) अपनी आगामी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हैं। लंबे वक्त से फैंस भाईजान की इस का इंतजार कर रहे है।

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Superstar Salman Khan) अपनी आगामी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हैं। लंबे वक्त से फैंस भाईजान की इस का  इंतजार कर रहे है। इस फिल्म में उनके साथ फीमेल लीड में पूजा हेगड़े नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो जाएगी, लेकिन अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज से जुड़ी खबर को साझा करते हुए जानकारी दी है कि यह फिल्म इस साल नहीं रिलीज होगी। मेकर्स ने यह बताया है कि इस फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म के लीड एक्टर सलमान खान ने भी सोशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी दी है।

सलमान खान ने साफ़ किया है कि उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' साल 2023 में ईद के मौके पर और फिल्म टाइगर 3 अगले साल दीपावली के मौके पर रिलीज होगी।' यानी अगला साल फेस्टिवल सेलिब्रेशन होगा।

दरअसल सलमान खान ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने बताया कि ये फिल्म कब रिलीज होने वाली है। सलमान खान ट्वीट करते हुए बताया कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ अगले साल ईद पर रिलीज की जाएगी। यानी दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। जिसके साथ अब सलमान खान अब अपनी फिल्म के साथ अगले साल दस्तक देंगे।

'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान के साथ पहली बार अभिनेत्री पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर कर रही हैं। वहीं फिल्म में शहनाज गिल भी अहम भूमिका में होगी। इन सब के अलावा फिल्म में सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, सूरज पंचोली, सूरज इकबाल, शहनाज गिल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में साउथ सुपरस्टार रामचरण भी स्पेशल अपीरियंस में नजर आएंगे। 'किसी का भाई किसी की जान' एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी, जिसका निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं।

calender
16 October 2022, 01:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो