'हम रहें या ना रहें कल',कोलकाता में ये गा रहे थे KK, सिंगर का आखिरी वीडियो देखकर भर आएंगी आंखे

'हम रहे या ना रहें कल, कल याद आएंगे ये पल...'', 'आशाएं खिले दिल की, उम्मीदें हंसे दिल की, अब मुश्किल, तू जो मिला तो हो गया सब हासिल, नहीं कुछ भी, नहीं कुछ भी...' मौत से चंद घंटे पहले KK अपने यही गाने गुनगुना रहे थे, और अपने फैंस के सामने ही दूनिया छोड़ कर चले गए।

'हम रहे या ना रहें कल, कल याद आएंगे ये पल...'', 'आशाएं खिले दिल की, उम्मीदें हंसे दिल की, अब मुश्किल, तू जो मिला तो हो गया सब हासिल, नहीं कुछ भी, नहीं कुछ भी...' मौत से चंद घंटे पहले KK अपने यही गाने गुनगुना रहे थे, और अपने फैंस के सामने ही दूनिया छोड़ कर चले गए।

KK के चाहने वाले वह पाल याद कर रहे है, और KK के आखिरी वीडियो को बार बार देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर सिंगर केके के अंतिम परफॉर्मेंस की कई झलकियां शेयर की जा रही हैं।

सोशल मीडिया पर सिंगर की मौत के बाद से ही उनके फैंस अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते नजर आ रहे हैं। जिसमें सबसे ज्यादा उनके अंतिम कंसर्ट के वीडियो देखने को मिल रहे हैं।

केके की मौत से बॉलीवुड को काफी गहरा दुख पहुंचा है। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से लेकर कई टेलीविजन सितारों ने केके की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की है।

आप को बता दें कि केके के नाम से मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ का मंगलवार को कोलकाता में निधन हो गया। अधिकारियों ने बताया कि एक कॉलेज की तरफ से नजरुल मंच में एक समारोह का आयोजन किया गया था, वहां करीब एक घंटे तक गाने के बाद जब केके वापस अपने होटल पहुंचे तो वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि गायक को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

calender
01 June 2022, 11:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो