Koffee With Karan अगले एपिसोड में करीना कपूर के साथ आमिर खान आएंगे नजर

अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में बने हुए बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और करीना कपूर खान जल्द ही फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण' में नजर आयेंगे।

Koffee With Karan: अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में बने हुए बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और करीना कपूर खान जल्द ही फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण' में नजर आयेंगे। इस दौरान करीना कपूर खान अपने को -स्टार आमिर खान की जमकर खिंचाई करेंगी। दरअसल हाल ही में इस शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसे करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा भी किया है। शो के इस प्रोमों में आमिर और करीना नजर आ रहे हैं।

सामने आये इस प्रोमो में करीना-आमिर से कहती नजर आ रही हैं कि अक्षय कुमार 30 दिन में अपनी फिल्म की शूटिंग खत्म कर लेते हैं और आप 100 से 200 दिन में एक फिल्म खत्म करते हैं। वहीं आमिर खान ने अपने फैशन सेंस पर जब सवाल किया तो करीना ने उस पर उन्हें माइनेस दिया। करीना के इन जवाबों को सुनकर आमिर बोल ही पड़े कि उनकी बेइज्जती हो रही है।

शो के इस प्रोमों ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। गौरतलब है कि आमिर-करीना ने से पहले करण के इस शो में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह पहले मेहमान थे, इसके बाद सारा अली खान और जाह्नवी कपूर नजर आए। अक्षय कुमार समांथा रुथ प्रभु के साथ शो में धमाल मचाने आए और अब करीना और आमिर शो में शिरकत कर फैंस को एंटरटेन करेंगे।

calender
02 August 2022, 04:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो