पत्नी से बहुत प्यार करते हैं, ये हस्तियां हर साल अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं

करवा चौथ का पर्व यानि सुहाग का दिन... जब पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। लेकिन बॉलीवुड में ऐसे एक्टर्स की कमी नहीं है जो न सिर्फ अपनी पत्नियों से बेहद प्यार करते हैं।

करवा चौथ का पर्व यानि सुहाग का दिन... जब पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। लेकिन बॉलीवुड में ऐसे एक्टर्स की कमी नहीं है जो न सिर्फ अपनी पत्नियों से बेहद प्यार करते हैं। लेकिन साथ ही सात जन्मों का सहारा पाने के लिए करवा चौथ का व्रत करना न भूलें।आइए जानते हैं कौन हैं इस लिस्ट में शामिल।

दोनों एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। दीपिका हर साल रणवीर के लिए व्रत रखती हैं लेकिन रणवीर भी कम नहीं हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने प्यार और जिंदगी दीपिका के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं।

विराट कोहली किसी भी मामले में किसी से कम नहीं हैं और पत्नी को लूटने की बात हो तो क्या कहें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट हर साल अनुष्का के साथ व्रत रखते हैं और उस दिन अपनी पत्नी को प्यार देने का कोई मौका नहीं छोड़ते।

शिल्पा शेट्टी हर त्योहार धूमधाम से मनाती हैं, तो करवा चौथ की बात करें तो वह पीछे क्यों रहें। वहीं राज भी इस मामले में किसी से कम नहीं हैं वो हर खुशी में अपनी पत्नी का साथ देते हैं। इसलिए वे हर साल करवा चौथ का व्रत करना नहीं भूलते।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आयुष्मान खुराना पत्नी ताहिरा के साथ भी इस त्योहार को मनाते हैं और उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए व्रत भी रखते हैं। 2018 में जब ताहिरा की तबीयत खराब हुई तो आयुष्मान खुराना ने पत्नी की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा।

calender
13 October 2022, 02:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो