वेडिंग एनिवर्सरी पर Maanayata Dutt ने पति Sanjay Dutt के साथ रोमांटिक अंदाज में किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actor) संजय दत्त (Sanjay Dutt) और और मान्यता दत्त (Manyata Dutt) आज अपनी शादी की 15वीं सालगिरह सिलेब्रट कर रहे है।

Sanjay Dutt and Maanayata Dutt Wedding Anniversary: बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actor) संजय दत्त (Sanjay Dutt) और और मान्यता दत्त (Manyata Dutt) आज अपनी शादी की 15वीं सालगिरह सिलेब्रट कर रहे है। इस खास मौके पर संजय को विश करते हुए पत्नी मान्यता ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद रोमांटिक वीडियो पोस्ट किया।
मान्यता दत्त ने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में एक्टर संजय और मान्यता दत्त रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे है। बैकग्राउंड में तुम साथ हो जब अपने दुनिया को दिखा देंगे गाना बज रहा है। वीडियो में मान्यता ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में काफी प्यारी लग रही हैं। वहीं संजय दत्त सूट-बूट में डैपर लग रहे हैं।
वीडियो को पोस्ट करने के साथ मान्यता ने कैप्शन में लिखा है, “ अब 21 साल…..हम रियल हैं, हम गलती करते हैं… हम कहते हैं मुझे माफ करें, हमने दूसरा मौका दिया… हम माफ करते हैं, हम फन करते हैं… हम गले लगाते हैं, हम वास्तव में जोर से चलते हैं… .. हम धैर्यवान हैं, हम प्यार करते हैं….. हम प्यार हैं!!हैप्पी 15वीं एनिवर्सरी माय बेस्ट हाफ!! @duttsanjay
एक्टर संजय दत्त ने 2008 में की थी मान्यता से शादी-
बता दें कि संजय दत्त ने मान्यता से साल 2008 में शादी की थी और ये कपल 12 साल के जुड़वा बच्चों शाहरान और इकरा के माता-पिता है। एक्टर की पहली शादी ऋचा शर्मा से हुई थी, जिनकी 1996 में ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई थी, जिनसे उनकी बेटी त्रिशला है। वह अपने नाना-नानी के साथ यूनाइट्स स्टेट्स ऑफ अमेरिका में रहती है।
संजय दत्त वर्कफ्रंट-
वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त पिछले साल रणबीर कपूर और वाणी कपूर के साथ शमशेरा में नजर आए थे। वे केजीएफ चैप्टर 2 में भी दिखाई दिए थे।


