मेकर्स ने किया कन्फर्म, ओटीटी पर नहीं रिलीज नहीं होगी अक्षय कुमार की 'रामसेतु'

अक्षय कुमार, नुसरत भरुचा और जैकलीन फर्नांडिस की आगामी फिल्म रामसेतु इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है।

अक्षय कुमार, नुसरत भरुचा और जैकलीन फर्नांडिस की आगामी फिल्म रामसेतु इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है। लेकिन यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी या सिनेमाघरों में इसपर सस्पेंस बरकरार था। वहीं कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर आ रही थी कि अक्षय की यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। लेकिन अब मेकर्स ने ये कन्फर्म कर दिया है कि यह फिल्म ओटीटी पर नहीं बल्कि सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी।

'रामसेतु' में अक्षय कुमार एक पुरातत्वविद की भूमिका में होंगे। उनका यह किरदार कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय पेशेवर पुरातत्वविदों से प्रेरित है। फिल्म में जैकलीन और नुसरत के किरदार आत्मनिर्भर महिलाओं का होंगे। 'रामसेतु' अरुणा भाटिया, लाइका प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित एवं अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा सह निर्मित होगी। अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।

calender
18 June 2022, 12:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो