टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के सेट से एक्टर योगेन्द्र विक्रम सिंह की विदाई हो चुकी है। योगेन्द इस सीरियल में सम्राट की भूमिका अदा कर रहे थे। सीरियल के करेंट ट्रैक में दिखाया गया है कि जगताप के चलते सम्राट की मौत हो चुकी है।
इस ट्रैक को देखकर फैन्स निराश हैं लेकिन उससे भी ज्यादा कन्फ्यूज करने वाली बात यह है कि क्या योगेन्द्र विक्रम सिंह (Yogendra Vikram Singh) के किरदार की वापसी होगी? कुछ दिन पहले ही मेकर्स की ओर से यह बयान सामने आया था कि वह सम्राट के किरदार को वापस ले आएंगे।
आज गुम है किसी के प्यार में की स्टारकास्ट की ओर से जिस तरह से योगेन्द्र विक्रम सिंह को फेयरवेल मिली है, उसे देखकर तो यही लग रहा है कि मेकर्स अपनी बात से मुकर रहे हैं।योगेन्द्र विक्रम सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गुम है किसी के प्यार में के सेट से एक तस्वीर शेयर की है।
इस तस्वीर में योगेन्द्र के साथ गुम है किसी के प्यार में की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है। सामने आई इस तस्वीर में योगेन्द्र के साथ आयशा सिंह (Ayesha Singh), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma), नील भट्ट, किशोरी सहाणे, भारती पाटिल, यश पंडित और सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) नजर आ रहे हैं।
तस्वीर को शेयर करते हुए योगेन्द्र विक्रम सिंह ने कैप्शन में लिखा है, 'शुक्रिया दोस्तों खास सरप्राइज के लिए...यह एक याद होगी जिसे देखकर हमेशा मुस्कुराऊंगा।' First Updated : Thursday, 02 June 2022