बुर्का पहनकर डांस करने पर ट्रोल हुईं Mandana Karimi

एक्ट्रेस मंदना करीमी (Mandana Karimi) हाल ही में रियलिटी शो ‘लॉकअप’ में दिखी थीं। शो में उन्होंने वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री की थी। सोशल मीडिया पर मंदना काफी एक्टिव हैं और ट्रैवेल के वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इस बार उन्होंने तुर्की के इस्तांबुल से एक वीडियो पोस्ट किया है।

एक्ट्रेस मंदना करीमी (Mandana Karimi) हाल ही में रियलिटी शो ‘लॉकअप’ में दिखी थीं। शो में उन्होंने वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री की थी। सोशल मीडिया पर मंदना काफी एक्टिव हैं और ट्रैवेल के वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इस बार उन्होंने तुर्की के इस्तांबुल से एक वीडियो पोस्ट किया है।

वह बुर्का पहनकर डांस कर रही हैं। हालांकि इस वजह से मंदना ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं और यूजर्स उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। मंदना ने अपने इंस्टाग्राम पर भी हेटर्स का जिक्र किया है। वीडियो में मंदना कपड़ों के एक स्टोर पर नजर आती हैं। वह बुर्का पहनकर ‘द बीटनट्स शाकाबूम’ पर डांस करती हैं।

वह जिस स्टाइल में डांस कर रही हैं यूजर्स ने इस पर आपत्ति जताई। इस वीडियो को शेयर करते हुए मंदना ने कैप्शन में लिखा, ‘काश हिजाब के साथ शूटिंग करना बिहाइंड द सीन जितना आसान होता... नफरत नहीं फिल्म बनाने वालों का झुंड।‘

वीडियो शेयर करते ही मंदना को यूजर्स ने निशाने पर ले लिया और इसे हिजाब का अपमान बताया। एक यूजर ने कहा, ‘तुम्हें अनफॉलो कर रहा हूं।‘ एक ने लिखा, ‘शर्मनाक, हिजाब का इस तरह अपमान मत करो।

ऐसा करने से पहले कम से कम एक बार सोचो।‘ एक ने कमेंट किया, ‘मैं अल्लाह से दुआ करूंगा कि वह तुम्हें हिदायत दे जिससे तुम्हें अहसास होगा कि यह गलत है।‘ एक यूजर ने लिखा, ‘हिजाब में डांस करना सही है लेकिन Twerking गलत है।‘

calender
20 June 2022, 05:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो