Mc Stan: बस्ती से निकलकर हस्ती बने, फिर जीती बिग बॉस 16 की ट्रॉफी, कभी रहने का ठिकाना तक नहीं था

कौन जानता था कि बस्तियों में रहने वाला अल्ताफ तड़वी एक दिन इतनी बड़ी हस्ती बनेगा और लोगों के दिलो पर राज करेगा। लेकिन अल्ताफ ने यह करके दिखाया, झुग्गी से निकलकर एक आम लड़का रैपर एमसी स्टैन बन गया और अब बिग बॉस 16 के विनर बनकर सबको प्रेरणा दे रहें है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar
कौन जानता था कि बस्तियों में रहने वाला अल्ताफ तड़वी एक दिन इतनी बड़ी हस्ती बनेगा और लोगों के दिलो पर राज करेगा। लेकिन अल्ताफ ने यह करके दिखाया, झुग्गी से निकलकर एक आम लड़का रैपर एमसी स्टैन बन गया और अब बिग बॉस 16 के विनर बनकर सबको प्रेरणा दे रहें है।
 
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं, हम वों सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है। ऐसे ही कुछ कहानी रैपर MC Stan की हैं जिन्होंने हाल ही में टीवी के सबसे लोकप्रिय रियालिटी शो को जित लिया है। mc stan जो एक पुने के बस्ती में पैदा हुए और अपनी मेहनत से बहूत ही जल्दी इतनी बड़ी मुकाम हासिल कर ली। भले ही सोशल मीडिया पर एमसी स्टेन को विनर का हकदार न माना जा रहा हो लेकिन यह जीत उनके तगड़ी फैन फॉलोइंग जो की mc stan ने अपनी मेहनत से कमाई है।

कभी सड़को पर रात गुजारते थे MC Stan

एमसी स्टैन मुंबई के स्लम एरिया के एक छोटे से बस्ती के है कुछ साल पहले एमसी स्टैन को काफी मुशकिलो में जिदंगी गुजरनी पड़ी थी। वो कभी रिक्शे पर तो कभी सड़कों पर सोता थे, लेकिन कहते हैं न समय एक जैसा नहीं रहता उसी तरह एमसी स्टैन की भी लाईफ में बदलाव आए और आज अपनी मेहनत के बल पर लग्जरी कारें, मंहगे जूते,करोड़ो की ज्वेलरी से लेकर बहुत कुछ अब उनके पास है।

अल्ताफ से MC Stan बनकर दुनिया में छा गए

झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाला एक आम लड़का अल्ताफ तड़वी अपनी कड़ी मेहनत से MC Stan बना, फिर बिग बॉस 16 से पूरे दुनिाया में छा गया। 'बस्ती का हस्ती' और 'पी टाउन बेबी', 'हिंदी मातृभाषा' जैसे रैप सॉन्ग के लिए जाने जाते हैं। बस्ती का हस्ती, हिंदी मातृभाषा, शेमड़ी जैसे Mc Stan  द्वारा बोले गए शब्द काफी फेमस है फैंस इनके बोलने के तरिको को खूब पसंद करते हैं।

इस रैप ने Mc Stan को स्टार बना दिया

12 साल की उम्र में एमसी स्टैन कव्वाली गाने पर परफॉर्म करना शुरु कर दिए थे। लेकिन उससे उनको पहचान नहीं मिली। बाद में उनके भाई ने उनको रैप करने की सलाह दी फिर वह रैप करने लगे स्टेन ने अस्तगफिरुल्लाह नाम से अपना रैप गाना रिलीज किया, इस रैप सॉन्ग में स्टैन ने अपने स्ट्रगल की कहानी सुनाई थी, जो लोगों के दिलों को छू गई और रैप हिट हो गया। इस रैप सॉन्ग के बाद स्टैन 'वाटा' नाम से एक और सॉन्ग रिलीज किए जिससे वह स्टार बन गए इस रैप पर यूट्यूब पर एमसी स्टैन के रैप को 21 मिलियन व्यूज मिले थे।

calender
15 February 2023, 05:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो