कभी सड़को पर रात गुजारते थे MC Stan
एमसी स्टैन मुंबई के स्लम एरिया के एक छोटे से बस्ती के है कुछ साल पहले एमसी स्टैन को काफी मुशकिलो में जिदंगी गुजरनी पड़ी थी। वो कभी रिक्शे पर तो कभी सड़कों पर सोता थे, लेकिन कहते हैं न समय एक जैसा नहीं रहता उसी तरह एमसी स्टैन की भी लाईफ में बदलाव आए और आज अपनी मेहनत के बल पर लग्जरी कारें, मंहगे जूते,करोड़ो की ज्वेलरी से लेकर बहुत कुछ अब उनके पास है।
अल्ताफ से MC Stan बनकर दुनिया में छा गए
झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाला एक आम लड़का अल्ताफ तड़वी अपनी कड़ी मेहनत से MC Stan बना, फिर बिग बॉस 16 से पूरे दुनिाया में छा गया। 'बस्ती का हस्ती' और 'पी टाउन बेबी', 'हिंदी मातृभाषा' जैसे रैप सॉन्ग के लिए जाने जाते हैं। बस्ती का हस्ती, हिंदी मातृभाषा, शेमड़ी जैसे Mc Stan द्वारा बोले गए शब्द काफी फेमस है फैंस इनके बोलने के तरिको को खूब पसंद करते हैं।
इस रैप ने Mc Stan को स्टार बना दिया
12 साल की उम्र में एमसी स्टैन कव्वाली गाने पर परफॉर्म करना शुरु कर दिए थे। लेकिन उससे उनको पहचान नहीं मिली। बाद में उनके भाई ने उनको रैप करने की सलाह दी फिर वह रैप करने लगे स्टेन ने अस्तगफिरुल्लाह नाम से अपना रैप गाना रिलीज किया, इस रैप सॉन्ग में स्टैन ने अपने स्ट्रगल की कहानी सुनाई थी, जो लोगों के दिलों को छू गई और रैप हिट हो गया। इस रैप सॉन्ग के बाद स्टैन 'वाटा' नाम से एक और सॉन्ग रिलीज किए जिससे वह स्टार बन गए इस रैप पर यूट्यूब पर एमसी स्टैन के रैप को 21 मिलियन व्यूज मिले थे। First Updated : Wednesday, 15 February 2023