पॉपुलैरिटी के मामले में विराट कोहली से आगे निकले एमसी स्टेन! तेजस्वी प्रकाश को भी पछाड़ा

बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीतने के बाद एमसी स्टेन की पॉपुलैरिटी थमने का नाम नहीं ले रही है। पॉपुलैरिटी के मामले में एमसी स्टेन ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। फिनाले में एमसी स्टेन ने अपने दोस्त और को-कंटेस्टेंट शिव ठाकरे को हराकर ट्रॉफी पर जीती है। इसके अलावा उन्होंने 31 लाख रुपए और एक कार भी जीती है। जब एमसी स्टेन को विनर घोषित किया गया तो हर कोई हैरान रह गया। वह इसलिए क्योंकि शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी को जीत का दावेदार माना जा रहा था।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीतने के बाद एमसी स्टेन की पॉपुलैरिटी थमने का नाम नहीं ले रही है। पॉपुलैरिटी के मामले में एमसी स्टेन ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। फिनाले में एमसी स्टेन ने अपने दोस्त और को-कंटेस्टेंट शिव ठाकरे को हराकर ट्रॉफी पर जीती है। इसके अलावा उन्होंने 31 लाख रुपए और एक कार भी जीती है। जब एमसी स्टेन को विनर घोषित किया गया तो हर कोई हैरान रह गया। वह इसलिए क्योंकि शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी को जीत का दावेदार माना जा रहा था।

बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीतने के बाद एमसी स्टेन की पॉपुलैरिटी लगातार आसमान छू रही है। इस मामले में उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बिग बॉस सीजन 15 की विनर रहीं तेजस्वी प्रकाश को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके बाद एमसी स्टेन सबसे पॉपुलर पर्सनैलिटी बन गए हैं। बता दें कि ट्रॉफी जीतने के बाद एमसी स्टेन ने सलमान साथ तस्वीर शेयर कर जीत की खुशी जताई थी।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एमसी स्टेन की पोस्ट ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है। एमसी स्टेन ने सलमान खान के साथ वाली फोटो को शेयर कर लिखा, "हमने रियल रहते हुए इतिहास रच दिया। नेशनल टीवी पर हिपहॉप को वापस लेकर आए। अम्मी का सपना पूरा हो गया और ट्रॉफी पी-टाउन आ गई। जिस जिस ने प्यार दिखाया सबको हक है। आखिरी तक स्टेन रहा।" उन्होंने अपने कैप्शन में कई इमोजी भी शामिल किए।

इंस्टाग्राम पर एमजी स्टेन की इस पोस्ट ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है। उनकी इस पोस्ट पर काफी सारे लाइक्स और कमेंट आ रहे है। एमजी स्टेन की इस पोस्ट पर अब तक 70 लाख से अधिक लाइक आ चुके है। जबकि डेढ लाख के करीब कमेंट्स किए जा चुके है। बता दें कि अब तक बिग बॉस के किसी भी विनर को इतने सारे लाइक्स और कमेंट नहीं मिले है।

इसके अलावा एक ट्विटर यूजर ने एमसी स्टेन की पॉपुलैरिटी की तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से की है। यूजर ने विराट की लाइक्स और कमेंट की तीन दिन पहले वाली पोस्ट की तुलना एमजी स्टेन की इस पोस्ट से की है। यूजर्स ने बताया कि विराट की इस पोस्ट पर एमसी स्टेन की पोस्ट से कम कमेंट्स और लाइक्स हैं।

वहीं अगर विराट कोहली की सबसे अधिक लाइक्स और कमेंट्स वाली पोस्ट की बात करें तो उनकी पोस्ट पर 80 लाख से ज्यादा लाइक्स और करीब 65 हजार कमेंट्स है। वहीं एमजी स्टेन की लेटेस्ट पोस्ट पर 70 लाख से अधिक लाइक आ चुके है, लेकिन कमेंट्स के मामले में उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। एमजी स्टेन की पोस्ट पर करीब डेढ़ लाख कमेंट्स आ चुके है। बता दें कि विराट कोहली को सोशल मीडिया पर सबसे पॉपुलर पर्सनैलिटी माना जाता है। विराट के फैंस एमसी स्टेन की तुलना में बहुत अधिक है। 

calender
15 February 2023, 04:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो