रियलिटी शो Swayamvar Mika Di Vohti के जरिए मीका सिंह रचाएगें स्वयंवर

रियलिटी शोज के जरिए कई बार सेलिब्रिटी ने स्वयंवर या शादी रचाई है. पहले भी टेलीविजन पर राखी सावंत, मल्लिका शेरावत, रतन राजपूत, राहुल महाजन समेत कई सेलिब्रिटी ने स्वयंवर रचाया है.

रियलिटी शोज के जरिए कई बार सेलिब्रिटी ने स्वयंवर या शादी रचाई है. पहले भी टेलीविजन पर राखी सावंत, मल्लिका शेरावत, रतन राजपूत, राहुल महाजन समेत कई सेलिब्रिटी ने स्वयंवर रचाया है. अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ने जा रहा है जो है मीका सिंह का जी हां शो का नाम है स्वयंवर- मीका दी वोहटी...ये शो स्टार भारत में आने वाला है...आपको बता दे कि पॉपुलर सिंगर मीका सिंह...इस रियलिटी शो के जरिए अपनी लाइफ पार्टनर को खोजने की तैयारी में हैं.

इसके लिए मीका सिंह ने जोधपुर शहर के बेहद खूबसूरत रिसॉर्ट में अपनी 12 राजकुमारियों के साथ डेरा जमा रखा है. इस कार्यक्रम को होस्ट करेंगे सदाबहार रोमांटिक गानों के लिए मशहूर सिंगर शान और इसी के साथ शान 14 साल के बाद एक बार फिर किसी रियलिटी शो की मेजबानी करने के लिए लौट रहे हैं....इस वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे शान अपने दोस्त मीका के स्वयंवर के लिए चटकारे ले लेकर hosting कर रहे है.

होस्ट गायक शान के मुताबिक चूंकि मीका सिंह अपने प्रशंसकों के बीच ‘किंग’ कहलाते हैं तो उनके लिए रिश्ता लेकर आईं संभावित वधुएं ‘राजकुमारियां’ ही कहलाईं. स्टार भारत पर 19 जून से प्रसारित होने जा रहे रियलिटी शो 'स्वयंवर-मीका दी वोटी' की पूरी शूटिंग जोधपुर के रिसॉर्ट पर चल रही है. इस पूरे कार्यक्रम की शान रहीं गायिका जसपिंदर नरूला जो अपने ‘वीर’ के लगन के लिए शगुन करने आईं थी एज ए फैमली मैंबर. साथ ही जसपिंदर नरूला ने अपने जबरदस्त परफोमेंस से समा बांध दिया...

मीका सिंह के इस स्वयंवर को लेकर खुद मीका सिंह ने कया कहा आइए सुनते है... 12 लडकियों की शो में एक के बाद एक एंट्री की. अब ये देखना दिलचस्प होगा की मीका इनमें से किन को चुनते है और बनाते है अपनी दुल्हनिया. आपको ये भी बता दें की मीका सिंह केवल सगाई करेंगे. इसके बाद वो आगे निजी जीवन में फैसला लेंगे और रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे. मीका सिंह खुद शो में हिस्सा लेने के लिए बहुत उत्साहित है... दर्शक भी मीका सिंह का स्वंयवर देखने के लिए बेहद एक्साइटेड होंगे.

देखना दिलचस्प होगा कि 44 वर्षीय मीका सिंह शादी को लेकर नेशनल टेलीविजन पर क्या फैसला लेंगे. मीका सिंह पॉपुलर सिंगर हैं और उन्होंने अबतक, ‘सिंह इज किंग’, ‘आपका क्या होगा’, ‘गंदी बात’, ‘जुम्मे की रात’, ‘आज की पार्टी’, ‘सावन में लग गई आग’ समेत कई हिट गानों को अपनी आवाज दी हैं

calender
09 June 2022, 05:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो