Emergency: कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' में मिलिंद सोमन की एंट्री
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। कंगना रनौत के बाद अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और अब फिल्म में अहम भूमिका निभाने जा रहे मिलिंद सोमन (Milind Soman) का भी इस फिल्म से फर्स्ट लुक आउट हो गया है। कंगना रनौत ने मिलिंद सोमन का लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।
Milind Soman First Look From Emergency: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। कंगना रनौत के बाद अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और अब फिल्म में अहम भूमिका निभाने जा रहे मिलिंद सोमन (Milind Soman) का भी इस फिल्म से फर्स्ट लुक आउट हो गया है। कंगना रनौत ने मिलिंद सोमन का लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।
कंगना रनौत ने पोस्टर शेयर हुए कैप्शन में लिखा, सैम मानेकशॉ भारत-पाक युद्ध के दौरान भारत की सीमाओं को बचाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले। एक आकर्षक, एक वॉर हीरो और एक दूरदर्शी नेता।
फिल्म 'इमरजेंसी' अगले साल 25 जून 2023 को रिलीज होगी। बता दें कि पिछली बार एक्ट्रेस फिल्म धाकड़ में नजर आई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। कंगना की फिल्म थियेटर में दर्शकों को खींच पाने में नाकामयाब रही। फिल्म को लेकर दर्शकों ने काफी बुरा रिस्पांस दिया।