Miss Universe 2023: ‘सोने की चिड़िया’ बन छाई भारत की Divita Rai, दिलकश अंदाज ने जीता सबका दिल
भारत की तरफ से कर्नाटक की दिविता राय Miss Universe 2023 के मंच पर देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। प्रतियोगिता के नेशनल कॉस्टयूम राउंड में दिविता (Divita Rai) ने जिस अंदाज में हिस्सा लिया है, उसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है और लोग इसकी काफी तारीफें कर रहे हैं।
अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स (New Orleans) में 71वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा हैं, जिसमें दुनिया की 80 से अधिक देशों की सुंदरियां हिस्सा ले रही हैं। मालूम हो कि भारत की तरफ से कर्नाटक की दिविता राय Miss Universe 2023 के मंच पर देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। प्रतियोगिता के नेशनल कॉस्टयूम राउंड में दिविता (Divita Rai) ने जिस अंदाज में हिस्सा लिया है, उसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है और लोग इसकी काफी तारीफें कर रहे हैं।
नेशनल कॉस्टयूम राउंड में ‘सोने की चिड़िया’ बन पहुंची मंच पर
दरअसल, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के नेशनल कॉस्टयूम राउंड में दिविता ‘सोने की चिड़िया’ बन मंच पर पहुंची थी। गौरतलब है कि भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता रहा है और दिविता का कॉस्टयूम इसी थीम पर आधारित था। बता दें कि दिविता के लिए ये खास परिधान डिजाइनर अभिषेक शर्मा ने तैयार किया है। गोल्डन और आइवरी कलर के कॉम्बिनेशन में स्ट्रक्टर्ड विंग्स के साथ तैयार ये ड्रेस भारत की समृद्धि और शांति का प्रतीक बताया जा रहा है। ऐसे में दिविता जैसे ही मंच पर इस खास आउटफिट में पहुंची लोग देखत रहे गए। उनके इस लुक को काफी प्रशंषा मिली है और मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता केमंच से दिविता का ये लुक अब पूरी दुनिया में वायरल हो गया है।
कर्नाटक की रहने वाली दिविता राय पेशे से आर्किटेक्चर हैं
बात करें दिविता राय की तो इनका जन्म 11 मई, 1999 को कर्नाटक के मंगलुरु में हुआ है। बेंगलुरु के नेशनल पब्लिक स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा लेने के बाद दिविता ने आर्किटेक्ट की पढ़ाई की है। वहीं उनका रूझान शुरू से ही मॉडलिंग की तरफ रहा और उन्होनें देश में आयोजित कई ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया और उसे जीता है। बता दें कि दिविता इससे पहले मिस दिवा यूनिवर्स 2022 का खिताब जीत चुकी हैं। वहीं 71वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी उनकी दावेदारी प्रबल मानी जा रही है।
गौरतलब है कि मिस यूनिवर्स 2023 का फिनाले 14 जनवरी की रात 8 बजे से शुरू होगा, जो भारत में 15 जनवरी की सुबह 6:30 बजे देखने को मिलेगा। बता दें कि आप प्रतियोगिता का लाइव टेलीकास्ट Voot पर देख सकते हैं।