Mouni Roy ने ब्लू शिमरी शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस में ढाया कहर

टीवी स्टार मौनी रॉय अपनी परफेक्ट बॉडी फिगर के लिए जानी जाती है। हर एक आउटफिट में बेहद कमाल दिखती है।

टीवी स्टार मौनी रॉय अपनी परफेक्ट बॉडी फिगर के लिए जानी जाती है। हर एक आउटफिट में बेहद कमाल दिखती है। स्टाइल का पूरा ध्यान रखते हुए एक बार फिर मौनी ने फैन्स को हैरान कर दिया है, गोल्ड एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट में एक शॉर्ट शिमरी ब्लू ड्रेस में जमकर बिजलियां गिराईं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

लक्ज़री इंटरनेशनल क्लोदिंग लाइन नादिन मेराबी की इस आउटफिट में मौनी रॉय का ग्लैमरस अंदाज देख उन्के फैंस उन पर फिदा हो गए हैं। मौनी की इस शो-स्टॉपिंग ड्रेस में शोल्डर पॉड्स के साथ एम्बेलिश्ड ब्लू ऑल-ओवर सेक्विन और फुल-लेंथ स्लीव्स थे।

मौनी की इस आउटफिट की बेस्ट चीज़ थी पंख वाली हेनलाइन और कप कॉर्सेट बास्टियर, जो इस ड्रेस को बेस्ट बना रही है। लेबल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार मौनी रॉय की ड्रेस की कीमत £315 है, जो लगभग 29,937 रुपए के करीब है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

मौनी रॉय ने अपनी एक से बढ़कर एक हॉट तस्वीरों को साझा करते हुए अपनी इस पोस्ट को कैप्शन दिया, "वन्स द हार्ट इज़ इनवॉल्व्ड वी ऑल स्पीक मोरोनिक ..."

Topics

calender
16 May 2022, 12:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो