ब्लू आउटफिट में मौनी रॉय ने ढाया कहर, लेडी बॉस अंदाज में करवाया फोटोशूट

मौनी रॉय हाल ही में एक ब्लू आउटफिट पहन कर नए अदांज में फोटो शूट करवाते दिखी मॉनी इस आउटफिट में बेहद हॉट लग रही हैं। छोटे पर्दें से अपनी करियर की शुरुआत करने वाली मॉनी रॉय अब बड़े पर्दें पर भी अपना जलवा बिखेर रहीं हैं।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मौनी रॉय हाल ही में एक ब्लू आउटफिट पहन कर नए अदांज में फोटो शूट करवाते दिखी मॉनी इस आउटफिट में बेहद हॉट लग रही हैं। छोटे पर्दें से अपनी करियर की शुरुआत करने वाली मॉनी रॉय अब बड़े पर्दें पर भी अपना जलवा बिखेर रहीं हैं।

आपको बता दें कि मॉनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती हैं हाल ही में मॉनी ने एक लेटेस्ट फोटो शूट करवाए हैं जिसमें वह गजब की कहर बरपाती नजर आरही हैं फैंस उनके इस फोटो की खूब तारीफ कर रहें हैं। मौनी ने अपने आउटफिट में एक बेल बॉटम और इसके साथ एक क्रॉप टॉप पहनी हुई है साथ ही अपने लुक में तड़का लगाने के लिए एक लॉन्ग ब्लैजर भी पहन रखी हैं। और लेडी बॉस की तरह टशन दिखा रहीं हैं।

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मौनी ने कई कातिलाना पोज के साथ फोटेज क्ल्कि करवाई हुई हैं। मौनी ने कई फोटोज में अपनी पतली कमर को दिखाते हुए पोज दे रहीं हैं जिसमें वह बेहद हॉट नजर आ रहीं हैं। मौनी के इन किलर अदओं पर फैंस अपनी जान छिड़कते हैं। मौनी ने अपना ये ग्लैमरस फोटोज को सोशल मीडिया पर साझा किया हैं साथ ही उनहोंने अपने फोटो के साथ कैप्सन भी शेयर किए हैं। मौनी ने अपने ब्लू अउटफिट के कैप्सन में लिखा है कि"जिम्मेदारियों से बर्बाद हुआ एक और अच्छा दिन"

आपको बता दें कि मौनी रॉय के इस पोस्ट को फैंस ढेर सारा प्यार दें रहें हैं। मौनी रॉय एक बेहद उमदा अदाकारा हैं इन्होंने अपनी करियर भारतीय टेलिविजन से शुरुआत किया, लेकिन जल्द ही अपने बेहतर अभिनय से लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली हैं और अब वह बड़े पर्दें पर भी नजर आती हैं आपको बता दें मौनी एक बहुत अच्छी कलाकार के साथ बहुत अच्छी डांसर भी हैं 

calender
08 February 2023, 05:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो