जर्सी के बाद बदला Mrunal Thakur का मन

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी को लेकर खुब सुर्खियों में हैं। फिल्म जर्सी के परोमोसन के दैरान मृणाल ठाकुर ने कहा कि वह बड़े पर्दे पर एक खिलाड़ी की भूमिका निभाना पसंद करेंगी।

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी को लेकर खुब सुर्खियों में हैं। फिल्म जर्सी के परोमोसन के दैरान मृणाल ठाकुर ने कहा कि वह बड़े पर्दे पर एक खिलाड़ी की भूमिका निभाना पसंद करेंगी।

उन्होंने कहा, भारत में हम महिला एथलीटों पर उतनी फिल्में नहीं बनाते जितनी उन्हें बताया और बनाया जाना चाहिए। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि, हमारी फिल्मों के माध्यम से महत्वाकांक्षी एथलीटों को प्रोत्साहन मिलता है और उनके लिए एक नई दुनिया खुलती है।

मैं व्यक्तिगत रूप से स्क्रीन पर एक खिलाड़ी का किरदार निभाना पसंद करूंगी। इसके लिए तैयार होना इसके लिए प्रशिक्षण लेना, यह बेहद चुनौतीपूर्ण भी है।

क्योंकि आप एक ऐसे व्यक्ति को शामिल कर रहे हैं, जिससे आप बहुत दूर हैं और यह मेरे लिए कुछ ऐसा होगा, जो मुझे एक ऐसे किरदार की तैयारी करने, खेलने और उम्मीद से समझने के लिए एक अच्छा अनुभव देगा, जो कि एक व्यक्ति के रूप में उससे बहुत अलग है।

मृणाल जर्सी में शाहिद कपूर के साथ दिखाई देंगी। फिल्म जर्सी में शाहिद एक क्रिकेटर का किरदार निभाते हुए दिखेंगे।

calender
12 April 2022, 07:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो