score Card

मुंबई: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ FIR, पूर्व पत्नी आलिया ने रेप का केस दर्ज कराया

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) के साथ चल रहे विवाद को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं।

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) के साथ चल रहे विवाद को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। इस बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया भी है।

आलिया सिद्दीकी ने वीडियो में कहीं ये बात-

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वो एक्टर पर बेहद गंभीर आरोप लगाती नजर आईं। वीडियो में आप देख सकते है कि आलिया सिद्दीकी रोते हुए कह रही है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी उनसे उनके बच्चे छीनना चाहते हैं। वो इन दिनों आर्थिक तंगी से भी जूझ रही हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर उनकी एक्स वाइफ आलिया ने रेप का केस दर्ज कराया है। आलिया ने शुक्रवाार को सोशल मीडिया पर लिखा, 'नवाज की बेरहम मां मेरे मासूम बच्चे को नाजायज बोलती है और ये घटिया आदमी चुप रहता है, वर्सोवा पुलिस स्टेशन में कल ही इसके खिलाफ रेप की शिकायत (प्रूफ के साथ) दर्ज कराई है। कुछ भी हो जाए, लेकिन इन बेरहम हाथों में अपने मासूम बच्चों को नहीं जाने दूंगी।'

 

आलिया ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें वे रोते हुए कहती दिख रही हैं, 'नवाज बच्चों की कस्टडी चाहता है, लेकिन मैं आप लोगों से ये जानना चाहती हूं कि जिस आदमी को ये नहीं पता कि उसके बच्चे छोटे से बड़े कब हो गए। जिसे बच्चों का डायपर तक बदलना न आता हो, वो आज अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करके मुझसे मेरे बच्चे छीनना चाहता है। आज ये सब करके वो अपने आप को महान बाप दिखाने की कोशिश कर रहा है।'

बता दें कि नवाजुद्दीन और आलिया ने साल 2009 में शादी की। दोनों शोरा नाम की एक बेटी और बेटे यानी सिद्दीकी के माता-पिता हैं। बॉलीवुड स्टार की यह दूसरी शादी है।

calender
25 February 2023, 03:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag