लंबे अरसे बाद स्क्रीन पर नजर आई मुमताज, रियलिटी शो में 'शहरी बाबू' गाने पर किया डांस

70 की दशक की सबसे पॉपुलर अदाकारा मुमताज को 50 साल बाद रियालिटी शो में कोई शहरी बाबू गाने पर डांस करते हुए देखा गया। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। आपको बता दें कि 1970 के दशक में मुमताज का यह गाना काफी ज्यादा हिट था।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

70 की दशक की सबसे पॉपुलर अदाकारा मुमताज को 50 साल बाद रियालिटी शो में कोई शहरी बाबू गाने पर डांस करते हुए देखा गया। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। आपको बता दें कि 1970 के दशक में मुमताज का यह गाना काफी ज्यादा हिट था।

पुराने गाने और पुरानी फिल्म की बात ही कुछ अलग हैं। आज भी लोग 70 या 80 के दशक के गाने और फिल्म को देखना पसंद करते है। हाल ही में पूराने फिल्मों के गाने की यादे ताजे हो गई जब बॉलीवुड के दिग्गज अदाकारा एक रियालिटी शो में नजर आई। दरअसल मुमताज 50 साल बाद इंडियन आइडल 13 में टीवी स्क्रीन पर दिखी। इतना ही नहीं अदाकार ने 1970 की दशक में आई सुपरहिट सॉन्ग कोई शहरी बाबू गाने पर डांस भी की, जिसका एक किल्प सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें की मुमताज का जन्म 31 जुलाई 1947 में हुआ था, और मुमताज ने मयूर माधवानी से 1974 में शादी की, इनके दो बच्चें भी हैं नताशा और तान्या, मुमताज ने बॉलीवुड मे कई हिट “आदमी और इंसान, खिलौना, अपना देश” जैसे फिल्मों मे काम किए हैं। इंडियन आइडल 13 के अपकमिंग एपिसोड में आप देख पाएंगे की मुमताज अपनी फिल्म लोफर के गाने 'कोई शहरी बाबू' गाने पर फैंस के कहने पर डांस करते दिखेंगी, मुमताज ब्लैक आउटफिट के साथ गोल्डन चूड़िय पहनी हुई हैं जिसमें वो गजब की सूंदर दिख रही हैं।

 

1968 में आई दो रास्ते फिल्म सुपर हिट हुई जिसके बाद मुमताज एक दिग्गज अदाकारा बन गई । हालंकि  साल 1977 में आई फिल्म आईना के बाद मुमताज ने बॉलीवुड में काम करना छोड़ दिया। लेकिन आज भी फैंस उनके फिल्मों और गानों को बेहद प्यार देते हैं।

calender
07 February 2023, 12:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो