Lock Upp: Munawar Faruqi ने खोला बचपन का ‘डार्क सीक्रेट’

कंगना राणावत का शो लॉक अप इन दिनों काफी चर्चा में है। इस शो को रिकॉर्ड तोड़ व्यूज मिल रहे हैं और यह शो फाइनल से बस कुछ ही दिन दूर है।

कंगना राणावत का शो लॉक अप इन दिनों काफी चर्चा में है। इस शो को रिकॉर्ड तोड़ व्यूज मिल रहे हैं और यह शो फाइनल से बस कुछ ही दिन दूर है।

कंटेस्टेंट लगातार कोशिश कर रहे हैं टॉप फाइनलिस्ट बन जाए। शिवम शर्मा फर्स्ट बनने वाले पहले कंटेस्टेंट है।

आने वाले जजमेंट डे पर किसी एक को बाहर किया जा सकता है।

सामने आया शो का नया प्रोमो में यह दिखाई दे रहा है कि मुनव्वर फारुकी शो के कंटेस्टेंट सबसे पहले बाजार दबाते हैं और उन्हें अपना सीक्रेट बताकर बचने का मौका मिल जाता है।

मुनव्वर अपने बचपन का एक चौका देने वाला घटना बताते हैं जिससे बताते हुए वह भावुक हो जाते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

सारे कंटेस्टेंट भी भावुक हो जाते हैं और कंगना की आंखों में भी आंसू आ जाता है।

अपना सीक्रेट बताते हुए मुनव्वर कहते हैं कि मैंने यह चीज कभी किसी से शेयर नहीं की क्योंकि मैंने इसे खिला है मैं 6 साल का था। जब ऐसा हुआ था बहुत क्लोज फैमिली होती है मुझे उस वक्त समझ नहीं आता।

यह लगातार चार पांच साल तक चलता रहा 3,4 साल तक। फिर वह चीज बहुत एक्सट्रीम हो गई।

आज के एपिसोड में उनकी प्रोमो में बस इतना ही जिक्र हुआ और लोगों में सस्पेंस का तिंका का छोड़ दिया गया।

आपको बता दें कि मुनावर फारूकी शो के कंटेस्टेंट है और सबसे चहेते भी कंटेस्टेंट है।

लोग अपना प्यार लुटा रहे हैं और मुनव्वर फारूकी को जमकर वोट कर रहे हैं।

इस प्रोमो को अल्ट बालाजी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। प्रोमो को देखकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं और मुनव्वर की जीतने की कामना भी कर रहे हैं । लेकिन देखना यह होगा किशो के अंत में कौन जीतता है।

calender
24 April 2022, 05:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो