Munawar Faruqui ने Sunil Pal को 'टेररिस्ट' वाले बयान पर दिया करारा जवाब !

कंगना का शो लॉकअप सीजन 1 के विनर मुनव्वर फारूकी ने शो जीतने के बाद अपने फैंस के साथ एक लाइव सेशन किया था।

कंगना का शो लॉकअप सीजन 1 के विनर मुनव्वर फारूकी ने शो जीतने के बाद अपने फैंस के साथ एक लाइव सेशन किया था। लाइव सेशन के दौरान मुनव्वर ने उनकी कॉमेडी को लेकर सुनील पाल के रिएक्शन पर भी जवाब दिया।

आप को बता दें कि कॉमेडियन सुनील पाल ने लॉकअप के प्रीमियर में हिस्सा लिया था और कहा था कि मुनव्वर वलगर जोक्स करते हैं इतना ही नहीं सुनील ने मुनव्वर को आतंकवादी भी कह दिया था। इसका जवाब मुनव्वर ने शो जीत के दिया है। मुनव्वर ने कहा कि 'सुनील पाल भाई तो चालू ही हो गए थे, बंद ही नहीं हो रहे थे। क्या भड़के हुए थे मेरे पर।

मैंने बोला- सुनील भाई, मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है यार।' “जितना प्यार तुम कॉमेडी से करते हो मै भी उतना ही करता हूं”। प्लीज ऐसा मत कहिए कि मेरी वजह से कॉमेडी खतरे में है।

मुनव्वर ने आगे कहा कि, आप को अपनी प्रतिक्रिया देने का अधिकार है। हम सभी मिलकर कॉमेडी को बचा सकते हैं। आपका तरीका अलग है, मेरा अलग है। जब आप स्टेज पर आए तो हो सकता है कि आपको लगा हो कि मैं डिस रिस्पेक्ट कर रहा हूं लेकिन मैं ऐसा नहीं कर रहा था।'

इसके साथ ही मुनव्वर ने बिग बॉस 16 में हिस्सा लेने वाली बात पर भी कहा कि, भविष्य का मुझे नहीं पता, लेकिन इस वक्त मै जवाब होगा- नहीं, मैंने 72 दिन एक आइसोलेशन वाले रियलिटी शो में गुजारे हैं। इसलिए इस वक्त मै कुछ नहीं कह सकता।

भविष्य में सोचूंगा बिग बॉस के बारे में। तो मुनव्वर की बातों से ये तो साथ ही बिग बॉस सीजन 16 या सीजन 17 में मुनव्वर फारूकी एक बार फिर लोगों के दिल जीतने आ सकते हैं।

Topics

calender
11 May 2022, 12:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो