नाना पाटेकर फिर मचाएंगे धमाल, नई फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

फिल्म जगत में नाना पाटेकर का नाम अनोखे अंदाज के लिए जाना जाता है। बच्चे बच्चे नाना पाटेकर के दीवाने हैं

फिल्म जगत में नाना पाटेकर का नाम अनोखे अंदाज के लिए जाना जाता है। बच्चे बच्चे नाना पाटेकर के दीवाने हैं। जिस भी फिल्म को नाना पाटेकर ने किया है, उन्होंने उस पर अपनी मुहर लगा दी है। लोग उनका अंदाज, उनका डायलॉग, उनके तरीके से बोलने की कोशिश करते हैं। लेकिन कहते हैं ना हर कोई नाना पाटेकर नहीं बन सकता।

नाना पाटेकर अपनी एक्टिंग के अंदाज की वजह से लोगों के दिलों में बस गए हैं। और उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर काफी सालों से फिल्मी दुनिया से दूर थे, लेकिन एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए नाना पाटेकर तैयार है। जल्द ही बड़े पर्दे नाना पाटेकर नजर आएंगे और अपने फैंस का मनोरंजन करेंगे।

तरण आदर्श ने नाना पाटेकर के कमबैक की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर एक मोशन पोस्टर शेयर किया है और उसमें नाना पाटेकर की आवाज सुनाई दे रही है। वीडियो के आखिर में नाना पाटेकर का चेहरा भी नजर आता है। फिल्म का नाम है 'द कन्फेशन'।

 

आपको बता दें कि नाना पाटेकर की सोशल थ्रिलर 'द कन्फेशन' को अनंत नारायण महादेवन डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म में नाना पाटेकर लीड रोल में नजर आएंगे।

Topics

calender
09 April 2022, 04:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो