कॉमेडी की दुनिया में वापस लौट सकते हैं सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू लंबे वक्त से मनोरंजन की दूनिया से दूरी बनाए हुए हैं। वे इन दिनों राजनीति की दूनिया अपनी पहचान बना रहे हैं। इन सबके बीच अब खबरें सामने आ रही है कि नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति से संयास लेकर फिर से टीवी की दूनिया में वापसी करेंगे।

नवजोत सिंह सिद्धू लंबे वक्त से मनोरंजन की दूनिया से दूरी बनाए हुए हैं। वे इन दिनों राजनीति की दूनिया अपनी पहचान बना रहे हैं। इन सबके बीच अब खबरें सामने आ रही है कि नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति से संयास लेकर फिर से टीवी की दूनिया में वापसी करेंगे।

यानी एक बार फिर से ठोको ताली की गुंज टीवी में सुनाई देगी। इस बात की चर्चा इसलिए भी ज्यादा हो रही है कि क्योंकि सोनी ने हाल ही में नए कॉमेडी शो ‘इडियाज लाफ्टर चैंपियन’ शुरू करने का ऐलान किया है।

सोनी ने इस शो का नया टीजर भई रिलीज कर दिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया में ये खबरें है कि नवजोत सिंह सिद्धू कॉमेडी की दुनिया में वापसी करने वाले हैं।

 

आपको बता दें कि द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज को कई साल पहले भी नवजोत सिंह सिद्धू ने जज किया था।

 

ये वहीं शो है जिसने कॉमेडी के कई उभरते सितारों को एक नई पहचान दी है। इसी शो से कॉमेडी की दुनिया को कपिल शर्मा और भारती सिंह जैसे स्टार मिले हैं।

इस शो का प्रोमो आने के बाद लोग लगातार कमेंट्स कर ये अनुमान लगा रहे हैं कि नवजोत सिंह जिन्हें अर्चना पूरन सिंह ने रिप्लेस किया था वो इस शो में दोबारा वापसी करने वाले हैं। किसी ने कमेंट किया कि, 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' शो वापस आ गया है। सिद्धू पाजी लौट रहे हैं." एक दूसरे यूजर ने यह भी अनुमान लगाया, "मतलब अब कपिल की दुकान बंद होगी।

आप को बता दें कि मनोरंज की दूनिया में ये भी अफवह है कि जल्द ही द कपिल शर्मा शो बंद होने वाला है। या फिर कुछ टाइम के लिए ब्रेक लेने वाला है। क्योंकि कपिल सीजन के बीच में छोटे ब्रेक लेना पसंद करते हैं। लेकिन अभी तक कसी के भी तरफ से कोई आधिकारीक बयान सामने नहीं आया है।

calender
08 April 2022, 06:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो