Nayantara-Vignesh Teaser Out: नयनतारा के फैंस के लिए खुशखबरी है। जी है, अब साउथ की फेमस फिल्म स्टार नयनतारा और विग्नेश शिवन की वेडिंग डॉक्यूमेंट्री जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। हाल ही में इसका टीजर ओटीटी प्लेटफ्रॉर्म की से जारी किया है। दोनों ही स्टार्स की वेडिंग डॉक्यूमेंट्री का नाम- नयनतारा: बियोंड द फेयरीटेल है। इस डॉक्यूमेंट्री का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
नयनतारा-विग्नेश का दिखा ऐसा अंदाज-
नेटफ्लिक्स की ओर से वेडिंग डॉक्यूमेंट्री का 21 सेकेंड का टीजर वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में दोनों की झलक दिखाई दे रही है। टीजर में नयनतारा कहती हैं- ‘मैं सिर्फ काम करने में विश्वास रखती हूं। निश्चित रूप से यह जानकर अच्छा लगता है कि आपके आस-पास इतना प्यार है, जो आपको मिल रहा है।’ वहीं, उनके पति साउथ सिनेमा के डायरेक्टर विग्नेश शिवन कहते हैं- ‘एक महिला के तौर पर उनका स्वभाव और चरित्र अपने आप में बहुत प्रेरणादायक है। वह अंदर से बहुत खूबसूरत हैं।
नयनतारा और फिल्म निर्माता विग्रेश शिवन ने 9 जून को चेन्नई के महाबलीपुरम में शादी की। इस शादी में उनके करीबी दोस्तों और शाहरूख खान, एआर रहमान, सूर्या और रजनीकांत कार्थी, विजय सेतुपति, गौतम वासुदेव मेनन और एटली सहित भारतीय सिनेमा के शीर्ष सितारे इस शादी समारोह में शामिल हुए थे। First Updated : Tuesday, 09 August 2022