शाहरुख खान संग दिखेंगी नयनतारा, एटली कुमार की फिल्म का टाइटल आया सामने?

बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने फिल्मकार एटली कुमार की फिल्म 'जवान' में काम करते नजर आ सकते हैं।

बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने फिल्मकार एटली कुमार की फिल्म 'जवान' में काम करते नजर आ सकते हैं। शाहरुख खान आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आएंगे।

इसमें फिल्म पठान और डंकी जैसी फिल्में शामिल हैं। चर्चा है कि शाहरुख खान फिल्मकार एटली कुमार की अगली फिल्म 'जवान' में भी नजर आएंगे। फिल्म के टाइटल का खुलासा करने के लिए एक छोटा टीज़र जारी किया जाएगा।

कहा जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, नयनतारा फिल्म में एक जांच अधिकारी की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा भी अहम भूमिका में हैं। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने एटली से फिल्म की पटकथा में कुछ बदलाव करने के लिए कहा था।

स्क्रीनप्ले पर शाहरुख से सलाह पाकर एटली खुश थे।

calender
02 June 2022, 02:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो