शादी के बाद 'चप्पल कॉन्ट्रोवर्सी' में फसीं Nayanthara

साउथ फिल्म अदाकारा नयनतारा और विग्गेश शिवन ने 9 जून को धूमधाम से शादी रचाई थी। 6 साल के रिश्ते के बाद ये कपल पति-पत्नी बना। शादी के बाद नयनतारा और विग्नेश शिवन बीते दिन ही तिरुपति मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे थे।

साउथ फिल्म अदाकारा नयनतारा और विग्गेश शिवन ने 9 जून को धूमधाम से शादी रचाई थी। 6 साल के रिश्ते के बाद ये कपल पति-पत्नी बना। शादी के बाद नयनतारा और विग्नेश शिवन बीते दिन ही तिरुपति मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे थे।

जहां इन दोनों सितारों की खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं। मगर यहां पहुंचते ही अदाकारा नयनतारा एक कॉन्ट्रोवर्सी में पड़ गई। जिसके बाद उन्हें जल्दी ही लीगल नोटिस भी जारी हो सकता है। नयनतारा और विग्नेश शिवन दरअसल, बीते दिन ही तिरुपति मंदिन के दर्शन करने पहुंची थीं।

जहां वो मादा स्ट्रीट पर नंगे पांव नहीं, बल्कि चप्पल पहनकर चलती दिखीं। तिरुपति मंदिर में मादा स्ट्रीट पर नंगे पांव चलने की धार्मिक प्रथा है। जिस पर अदाकारा नयनतारा को चप्पल में चलते देख वहां के प्रबंधक भड़क गए और अदाकारा एक नई मुसीबत में पड़ गईं।

रिपोर्ट्स की मानें तो तिरुमाला तिरपति देवास्थनम बोर्ड के चीफ विजिलेंस सिक्योरिटी ऑफिसर, नरसिम्हा किशोर ने बताया कि अदाकारा नयनतारा मादा स्ट्रीट पर चप्पलों में चलती दिखीं। जिसका काफी धार्मिक महत्व है।

इस दौरान नवविवाहित जोड़े ने यहां के नियमों का उल्लंघन किया है। वो वहां तस्वीरें भी क्लिक करवाते दिखे। जबकि यहां निजी कैमरों की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा, 'वो (नयनतारा) मादा स्ट्रीट पर चप्पलों में घूमती दिखीं। हमारी सिक्योरिटी ने इस पर तुरंत एक्शन लिया। हमने सीसीटीवी फुटेज में नोटिस किया कि उन्होंने वहां फोटोशूट भी किया था।

calender
11 June 2022, 03:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो