Sushant Singh Rajput Case में Rhea Chakraborty मुश्किल में NCB ने दाखिल किया आरोप पत्र

सुशांत सिंह राजपूत के केस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. लंबे समय से सुशांत सिंह राजपूत के फैंस उनके लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं. अब लगता है फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होगा

Janbhawana Times
Janbhawana Times

सुशांत सिंह राजपूत के केस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. लंबे समय से सुशांत सिंह राजपूत के फैंस उनके लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं. अब लगता है फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होगा. दरअसल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अब कुछ ऐसा किया है, जिसका फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. NCB ने बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले के एक नया अध्याय जोड़ दिया है. इस मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती मुश्किलें बढ़ती दिख रही है.

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में मुंबई की विशेष अदालत में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ आरोप दाखिल कर दिए हैं. कोर्ट ने अभी रिया पर आरोप तय नहीं किए हैं. इस केस की अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी. इन सभी पर सुशांत सिंह के लिए ड्रग्स खरीदने का आरोप लगया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार्रवाई के दौरान रिया और शौविक कोर्ट में मौजूद थे.

स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अतुल सरपंदे ने कहा की चार्जशीट में सभी आरोपियों पर आरोप तय किए गए हैं. रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक ने ड्रग्स का इस्तेमाल किया था. इन्होंने ही सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स की खरीदी की थी. सरपांडे ने कहा कि अदालत सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने वाली थी, पर ऐसा नहीं हो पाया, क्योंकि कुछ अभियुक्तों ने डिस्चार्ज ऐप्लिकेशन फाइल कर दी है. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने कहा है कि डिस्चार्ज ऐप्लिकेशन पर फैसला किए जाने के बाद ही आरोप तय किए जा सकेंगे. व

हीं स्पेशल जज वीजी रघुवंशी अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 जुलाई को करेंगे. बॉलीवुड के टैलेंटिड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। इसके बाद से ही केस में NCB ड्रग्स एंगल से जांच शुरू की थी और रिया चक्रवर्ती को सितंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था. लगभग एक महीने जेल में रहने के बाद रिया को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिली थी. बतां दें, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस मामले की जांच CBI कर रही है. हालांकि अभी तक एजेंसी किसी प्रकार के नतीजे में नहीं पहुंची है.

calender
23 June 2022, 06:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो