नीतू कपूर ने किया चौंका देने वाला खुलासा, अपनी ही शादी में पी रखी थी ब्रांडी!

नीतू कपूर इन दिनों सूर्खियों में बनी हुई है। नीतू कपूर कभी अपनी बहूरानी आलिया तो कभी अपनी बेटे रणबीर को लेकर नए-नए खुलासे करते रहती है।

नीतू कपूर इन दिनों सूर्खियों में बनी हुई है। नीतू कपूर कभी अपनी बहूरानी आलिया तो कभी अपनी बेटे रणबीर को लेकर नए-नए खुलासे करते रहती है। हाल ही में नीतू कपूर ने अपनी शादी से जुड़ा एक किस्सा लोगों के बताया।

साथ ही कुछ ऐसे खुलासे किए जो आज तक किसी को नहीं पता था। नीतू ने बताया कि कैसे उन्होंने और ऋषि कपूर ने शादी के दौरान ड्रिंक की थी और शादी से पहले दोनों ही बेहोश हो गए थे। इस खुलासे के बाद सभी हैरान हो गए हैं।

नीतू ने बताया कि कैसे उनकी और ऋषि की शादी के दौरान इतने लोग आए थे कि उस भीड़ को देखकर दोनों बेहोश हो गए थे। इतना ही नहीं दोनों ने खुद को शांत करने के लिए ब्रांडी भी पी थी और इसी वजह से नीतू ने ड्रिंक करके फेरे लिए थे।

नीतू ने आगे कहा, 'जब हमारी शादी हो रही थी, मैं बेहोश हो गई और मेरे पति भी हो गए थे। हम दोनों ही बेहोश हो गए थे। मैं इसलिए बेहोश हो गई थी क्योंकि वहां इतने लोग थे और मेरे पति इसलिए बेहोश हो गए थे क्योंकि इतनी भीड़ देखकर वह घबरा गए थे तो इसलिए घोड़ी पर चढ़ने से पहले वह बेहोश हो गए थे। तो इसलिए वह ब्रांडी ले रहे थे। मैंने भी ब्रांडी ली तो ऐसे हमारी शादी हुई। मैने फेरों के दौरान ड्रिंक की थी।'

calender
24 June 2022, 01:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो