'पठान' का नया पोस्टर हुआ रिलीज, शाहरुख खान पोस्ट शेयर कर बोले- 'पेटी बांध ली, तो चलें!'

बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पठान' का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है। फिल्म पठान को रिलीज होने में महज 55 दिन बाकि हैं

सुपरस्टार शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर पठान 2023 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं, चार साल के अंतराल के बाद शाहरुख की सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं। फिल्म पठान को रिलीज होने में महज 55 दिन बाकि हैं ऐसे में शाहरुख खान ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है।

यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर पठान का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'पेटी बांध ली, तो चलें!...55 दिन पठान के लिए' बता दें कि किंग खान ने जो पोस्टर शेयर किया है, वो हिंदी, इंग्लिश के साथ तमिल और तेलगु में भी है। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है।

आखिरी बार शाहरुख खान को उनकी फिल्म जीरो में 2018 में देखा गया था। पठान यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी है। फिल्म अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद संभाल रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद ने इससे पहले 'बैंग बैंग' और 'वॉर' जैसी फिल्में डायरेक्ट की थीं।

calender
01 December 2022, 12:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो