जान्हवी के जन्मदिन पर उनके बचपन की यह फोटो खूब हो रही वायरल

जान्हवी के जन्मदिन पर उनके बचपन की यह फोटो खूब हो रही वायरल

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्ममेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) की लाडली बेटी और अभिनेत्री जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) का आज अपना 25 वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर पिता बोनी कपूर ने बेटी जान्हवी की बचपन की एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
 
उन्होंने अपनी लाडली बेटी जाह्नवी की तारीफों के पुल बांधते हुए उनकी खूबियां गिनाई हैं। बोनी कपूर ने यह भी लिखा कि हमारी जिंदगी की खुशी, जैसी हो हमेशा ऐसी ही रहना। एकदम सिंपल, जमीन से जुड़ी हुई, सभी का सम्मान करने वाली, उत्साह और जोश फैलाने वाली, यही वह खासियत है जो तुम्हें चांद तक ले जाएंगी। हैप्पी बर्थडे बेटा।'
 
बोनी कपूर की यह पोस्ट सोशल मीडिया (social media) पर काफी वायरल हो रही है। जान्हवी कपूर अपने पिता बोनी कपूर के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करती हैं। साल 2018 में आई फिल्म धड़क से बॉलीवुड (Bollywood) में कदम रखने वाली जान्हवी ने बहुत कम समय में दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। 
 
उनके कैरियर की बात करें तो जान्हवी जल्द ही अपने पिता की फिल्म 'मिली' में अभिनय करती नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिये जान्हवी पहली बार अपने पिता के साथ काम कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। फिल्म में जान्हवी कपूर के साथ अभिनेता मनोज पाहवा (Actor Manoj Pahwa) और अभिनेता सनी कौशल (Actor Sunny Kaushal) भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। 'मिली' के अलावा जान्हवी फिल्म 'गुड लक जैरी' और 'दोस्ताना-2' में भी नजर आएंगी।
calender
06 March 2022, 02:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो