Oscar Awards Ceremony: 95वें ऑस्कर अवार्ड सामरोह में सबकी नजर आरआरआर की टीम पर अटकी, प्रधानमंत्री ने दी आरआरआर टीम को बधाई
Oscar Awards Ceremony: ऑस्कर अवॉर्ड 2023 भारत के लिए बेहद खास होने वाले हैं। भारत में पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक साथ तीन नॉमिनेशन मिले हैं, सबकी निगाहें आरआरआर पर टिकीं हुई है।
Oscar Awards Ceremony: ऑस्कर अवॉर्ड 2023 भारत के लिए बेहद खास होने वाले हैं। भारत में पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक साथ तीन नॉमिनेशन मिले हैं, सबकी निगाहें आरआरआर पर टिकीं हुई है।
95th Academy Awards: ऑस्कर 2023 में एस एस राजामौली की ब्लॉकबस्टर सूपर हिट फिल्म RRR से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। फिल्म की टीम यानी एस एस राजामौली, जूनियर एनटीआर के साथ-साथ एक्टर रामचरण एथेनिक लुक में ऑस्कर अवार्ड सामरोह में पहुंच गए हैं। दर्शकों की निगाहे आरआरआर की टीम पर टिकी हुई है। तो आइए जानते है किसने ऑस्कर अवार्ड को अपने नाम किया है। इस जीत के लिए भारत के प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है।
Exceptional!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2023
The popularity of ‘Naatu Naatu’ is global. It will be a song that will be remembered for years to come. Congratulations to @mmkeeravaani, @boselyricist and the entire team for this prestigious honour.
India is elated and proud. #Oscars https://t.co/cANG5wHROt
RRR को किया गया ऑस्कर से सम्मानित
राजा मौली की फिल्म आरआरआर को ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया है। आरआरआर की टीम की जीत की खुशी में पूरा हिन्दूस्तान बधाई दें रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी जीत की खुशी RRR की टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया है, पूरे हिंदूस्तान को बधाई, नस्ल के अधार पर भारतीय दमन हत्या, अत्याचार और उपनिवेशीकरण के बारें में एक फिल्म को वर्ल्ड में सराहा गया है।
Congratulations to entire India🇮🇳a movie about suppression, torture, killing, colonisation of Indians based on racial grounds gets appreciated on a world platform, number of Indians died just during one Bengal famine were way more than Jews died during holocaust. Thank team RRR🙏 https://t.co/J0L2RFuicH
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 13, 2023
मिशेल येओह को बेस्ट एक्ट्रेस के ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया
मिशेल येओह को 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया।
'Avatar: The Way of Water' wins Best Visual Effects #Oscars #Oscars95 pic.twitter.com/U7xJ0D20tO
— The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
‘आरआरआर’ के 'नाटू नाटू' सॉन्ग ने जीता ऑस्कर
अवॉर्ड 95वां अवॉर्ड समारोह में ओरिजनली तेलुगू में बनी फ़िल्म RRR के गाने 'नाटू नाटू' को 'ओरिजनल सॉन्ग' कैटगरी में आस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस अवार्ड के साथ फिर से एक बार देश को गर्व होने का मौका मिला।
'Naatu Naatu' from 'RRR' wins the Oscar for Best Original Song! #Oscars #Oscars95 pic.twitter.com/tLDCh6zwmn
— The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
नाटू नाटू सॉन्ग के म्यूजिक कंपोजर ने जीता ऑस्कर
भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ ने बेहतरीन ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी के लिस्ट में शामिल होकर ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है।‘नाटू नाटू’ म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावणी ने मंच पर ऑस्कर से सम्मानित किया गया।
अवतार 2' ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के लिए जीता अवॉर्ड
'Avatar: The Way of Water' wins Best Visual Effects #Oscars #Oscars95 pic.twitter.com/U7xJ0D20tO
— The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
जेम्स कैमरून की फिल्म, ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के लिए ऑस्कर अवार्ड को अपने नाम कर लिया है।
भारतीय क्रिकेटर्स ने आरआरआर की जीत पर दी बधाई
ऑस्कर 2023 में फिल्म 'आरआरआर' के 'नाटू-नाटू' सॉन्ग को ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके आरआरआर की टीम को बधाई देते हुए लिखा है- भारतीय हिंदी सिनेमा का गौरव बढ़ाने के लिए फिल्म आरआरआर टीम को मेरी तरफ से ढ़ेर सारी बधाईयां। सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के अलावा कई दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने आरआरआर की टीम को नाटू-नाटू सॉन्ग की ऑस्कर जीत की बधाई दी है।
Naatu Naatu all the way.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 13, 2023
Congratulations to the entire team of #RRR on bringing Indian Cinema glory. #Oscars2023 pic.twitter.com/ldE5N8g7gQ
दिनेश कार्तिक ने आरआरआर की जीत पर लिखा
भारतीय टीम के विकेट-कीपर और महान बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आरआरआर के नाटू-नाटू सॉन्ग की ऑस्कर जीतने पर बधाई देते हुए लिखा है कि- भारत के लिए दो ऑस्कर, वाह क्या बात है, दो वुमेंस ने द एलिफेंट व्हिस्पर्स का प्रोडक्शन किया जो की भारत का पहला ऑस्कर जीतने वाला प्रोडेक्शन बना गया, बहुत बढ़िया, नाटू-नाटू सॉन्ग को ऑस्कर जीत की बहुत-बहुत बधाई और शूभकामनाए।
Two Oscars for INDIA
— DK (@DineshKarthik) March 13, 2023
WOHOOOOOOO🎉❤️❤️❤️
TWO WOMEN helmed it for #ElephantWhisperers and it's India's FIRST ever PRODUCTION winning an OSCAR
RRR wins for original song . Well done @ssrajamouli@mmkeeravaani@guneetm
Proud Indian 🇮🇳#Oscars2023#Oscars95 pic.twitter.com/BtDuddWUDQ
आपको बता दें कि इन क्रिकेटर्स के अलावा भारतीय टीम के कई खिलाड़ी ने नाटू-नाटू सॉन्ग और द एलिफेंट व्हिस्पर्स को ऑस्कर मिलने पर ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। जिसमें आकाश चोपड़ा, एस बद्रीनाथ, वीवीएस लक्ष्मण और इशांत शर्मा शामिल है, इन सभी क्रिकेटर ने ऑस्कर में धमाल और अपना जलवा दिखाने के लिए और ऑस्कर को अपने नाम करने पर दोनों टीम को शुभकामनाएं दी है।