Amir Liaqat Hussain Dead: पाक के मशहूर टीवी होस्ट ने निधन से पहले लिखा था अपने बच्चों को यह पैगाम

पाकिस्‍तानी सांसद और टीवी होस्‍ट आमिर लियाकत हुसैन की मौत हो गई है। आमिर लियाकत की उम्र महज 49 साल थी

पाकिस्‍तानी सांसद और टीवी होस्‍ट आमिर लियाकत हुसैन की  49 साल की उम्र मेंa मौत हो गई है। उनका जन्म 1972 में कराची में हुआ था। आमिर लियाकत ने तीन शादियां की थीं। दूसरी पत्नी तौबा अनवर से उन्होंने 2018 में में शादी की थी। फिर उनसे तलाक के बाद उन्होंने साल 2022 में ही 31 साल छोटी दानिया शाह से शादी की थी। हालांकि, शादी के कुछ दिन बाद ही 18 साल की दानिया ने उनसे तलाक मांगा था । 

हालांकि, उन्होंने अपने बच्चों के साथ अनबन की अटकलों को हवा दी थी। उन्होंने अपनी बेटी दुआ और बेटे अहमद के साथ एक तस्वीर पोस्ट की क्योंकि उन्होंने उन्हें एक विशेष संदेश दिया कि उन्हें उनकी मृत्यु के बाद उनसे नहीं मिलने का पछतावा हो सकता है क्योंकि वे वर्तमान में इस अवसर का लाभ नहीं उठा रहे हैं। 

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर की बुधवार रात को तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, लेकिन उन्होंने अस्पताल जाने से मना कर दिया था। उनके स्टाफ मेंबर जावेद ने बताया कि गुरुवार की सुबह आमिर के कमरे से एक चीख सुनाई दी। इसे सुनकर आमिर के घर में काम करने वाले स्टाफ के लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा। पुलिस का कहना है कि बॉडी को जिन्नाह अस्पताल या सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को परिवार को सौंप दिया जाएगा।

calender
09 June 2022, 04:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो