Kareena के बेटे जेह ने दिया मीडिया को Pose
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान को तो आपने कई बार पपराजी के सामने पोज देते हुए देखा ही होगा। लेकिन अब करीना के दूसरे बेटे जहांगीर अली खान भी पपराजी को देख पोज़ देने लगे हैं।
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान को तो आपने कई बार मीडिया के सामने पोज देते हुए देखा ही होगा। लेकिन अब करीना के दूसरे बेटे जहांगीर अली खान भी मीडिया को देख पोज़ देने लगे हैं।
हाल ही में करीना को जेह के साथ स्पॉट किया है। मीडिया को देखते ही जेह अपने दोनों हाथ हिलाने लगा और पोज़ देने लगा।
करीना को मुंबई में स्पॉट किया गया। करीना जेह को गोद में लिए बैठी थी। इस बीच जेह कार की विंडो से मीडिया को पो पोज़ दे रहे हैं।
करीना जेह को अंदर की ओर करती हैं लेकिन जेह फिर से विंडो की बढ़ते हैं और अपना हाथ दिखाते हैं। मीडिया को पोज देते हुए जेह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
फैंस के जेह का ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है। लोग प्यारे प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं।
एक फैन ने लिखा, ‘मुझे उसके एक्सप्रेशंस से प्यार है। एक युवक कहता है, ‘क्यूटी।‘ तो एक और फैन ने कहा कि, ‘करीना कभी भी दूसरे सेलिब्रिटीज की तरह अपने बच्चों को छुपाती नहीं हैं। वह अपनी जिंदगी नॉर्मल रखती हैं।