Lock Upp से बाहर आते ही पायल रोहतगी ने दी बॉयफ्रेंड को धमकी

लॉकअप शो की रनरअप पायल रोहतगी कई बात शो में अपने बॉयफ्रेंड संग्राम सिंग से शादी को लेकर बात की थी। शो में संग्राम सिंह आए थे, और पायल रोहतगी को शादी के लिए प्रपोज भी किया था।

लॉकअप शो की रनरअप पायल रोहतगी कई बात शो में अपने बॉयफ्रेंड संग्राम सिंग से शादी को लेकर बात की थी। शो में संग्राम सिंह आए थे, और पायल रोहतगी को शादी के लिए प्रपोज भी किया था।

अब लॉकअप से बाहर आने के बाद दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इसी बीच पायल ने संग्राम को धमकी दी है।

पायल ने कहा कि जल्द से जल्द शादी की डेट फाइनल करो। अगर शादी की डेट जल्दी फाइनल नहीं की तो वह एक स्टेप लेंगी। पायल ने कहा कि अगर संग्राम ने अब एक हफ्ते पहले डेट नहीं बताई न तो मैं उसका नंबर मीडिया में शेयर कर दूंगी।

मीडिया वालों फिर उन्हें कॉल करना और पूछना कि डेट बताओ। आप लोग उनसे डेट के बारे में पूछो। ये आपकी ड्यूटी है। मैं तो थक गई हूं। आप को बता दें कि पायल ने शो में कहा था कि, वह कभी मां नहीं बन सकती है।

पायल ने बाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह और संग्राम अब सरोगेसी या अडॉप्शन के जरिए पैरेंट्स बनेंगे।

Topics

calender
11 May 2022, 01:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो