Ponniyin Selvan II Trailer: जानिए किस दिन होगा 'पोन्नियिन सेल्वन ' का ट्रेलर रिलीज, ऐश्वर्या राय बच्चन ने दी सोशल मीडिया पर जानकारी

Ponniyin Selvan II Trailer: दिग्गज निर्देशक मणिरत्नम की स्टारर फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 1' रिलीज होने के बाद काफी सुपरहिट साबित हुई थी, दर्शकों ने 'पोन्नियिन सेल्वन 1' को खूब प्यार दिया है, दर्शको को यह फिल्म इतनी पसंद आई की वह दुसरे भाग रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, दर्शकों का फिल्म के प्रती उत्साह देख कर अब फिल्म निर्देशक ने 'पोन्नियिन सेल्वन 1' का पार्ट 2 को रिलीज करने जा रही है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Ponniyin Selvan II Trailer: हाल ही में फिल्म'पोन्नियिन सेल्वन की टीम ने फैंस को चियान विक्रम के किरदार से जुड़ी कुछ नई अपडेट दी थी लेकीन अब फिल्म में अभिनेता का नया लुक देखने को मिल रहा है साथ ही फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन ट्रेलर की रिलीज डेट भी सामने आई है।

दरअसल, मशहूर अदाकार ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का नया टीज़र शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है। फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन ने कैप्शन में लिखा है -उनकी आंखों में आग है, उनके दिल में प्यार, और उनकी तलवारों में खून है, सिंहासन के लिए चोला वापस आएगा, इसके साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन ने फैंस के बिच एक वीडियो भी साझा किया हुआ है।

'पोन्नियिन सेल्वन फिल्म के दिग्गज निर्देशक मणिरत्नम ने फिल्म के पहले भाग में चोल शासकों की कहानी को दिखाया है, वही इसके अगले भाग का ट्रेलर बुधवार यानी आज 29 मार्च को रिलीज हो गया है। यह फिल्म लेखक कल्की कृष्णमूर्ति के  उपन्यास के अधार पर बनाया गया है।

'पोन्नियिन सेल्वन स्टार कास्ट

बॉल्कबस्टर फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में चियान विक्रम, कार्थी, ऐश्वर्या राय बच्चन, के अलावा जयम रवि और त्रिशा कृष्णन जैसे कई दिग्गज सितारें फिल्म में अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के पहले भाग को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था ऐसे में 'पोन्नियिन सेल्वन 2 को भी दर्शको से प्यार मिलने का उम्मीद जताया जा रहा है।

 

बतां दें की 'पोन्नियिन सेल्वन के दुसरे भाग में ऐश्वर्या राय बच्चन का डबल रोल देखने को मिलेगा। इस फिल्म में एक बार फिर सिहांसन के लिए महायुद्ध देखने को मिलेगा। फिल्म के दुसरे भाग को देखने के लिए दर्शकों के मन में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है। आपको बता दें की 'पोन्नियिन सेल्वन 2' 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी जिसके बाद दर्शक इस फिल्म का आनंद ले सकते है।

calender
29 March 2023, 03:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो