पूजा हेगड़े ने इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ की शिकायत, एयरलाइन ने माफी मांगी

साउथ और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर अलग पहचान बनाने वाली पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के साथ फ्लाइट में अभद्रता करने का मामला सामने आया है।

Pooja Hegde Slams Airline: साउथ और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर अलग पहचान बनाने वाली पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के साथ फ्लाइट में अभद्रता करने का मामला सामने आया है। उनके साथ फ्लाइट स्टाफ ने बदतमीजी और धमकी भरे लहजे में बात की। 

पूजा हेगड़े ने ट्वीट में लिखा, ‘इंडिगो एयरलाइन के स्टाफ मेंबर विपुल नकाशे ने हमारे साथ मुंबई से उड़ान भरते वक्त काफी गलत व्यव्हार किया। बेहद बेरुखी, अज्ञानी और अहंकारपूर्ण लहजे में बात की। उसने धमकी दी जो काफी दुख की बात है। आमतौर पर मैं इस तरह की बातों पर ट्वीट नहीं करती लेकिन ये वास्तव में भयावह था। 

 

पूजा हेगड़े ने अपने ट्वीट में इंडिगो एयरलाइंस को टैग किया है और कंपनी के स्टाफ के अभद्र व्यव्हार के बारे में बता। या है। 

साउथ की सुपरस्टार ने जैसे ही ये ट्वीट किया। वैसे ही इंडिगो एयरलाइन का रिप्लाइ आ गयाएयरलाइंस कंपनी ने लिखा- मिस हेगड़े, इस बुरे अनुभव के लिए हम आपसे माफी मांगते हैं। हम आपसे तुरंत ही कनेक्ट होते हैं, कृपया आप हमें अपना कांटेक्ट नंबर दें। 

calender
10 June 2022, 01:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो