मुंबई की बारिश में ट्रांसपेरेंट रेनकोट में Poonam Pandey निकल पड़ी भुट्टा खाने

एकता कपूर के शो लॉकअप का हिस्सा रहीं पूनम पांडे आज कल अकसर ही मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हो ही जाती हैं

एकता कपूर के शो लॉकअप का हिस्सा रहीं पूनम पांडे आज कल अकसर ही मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हो ही जाती हैं. तो एक बार फिर बारिश के मौसम में पूनम पांडे को सड़क पर मस्ती करते देखा गया. अब पांडे जी घर के बाहर हों और उनका वीडियो वायरल ना हो ऐसा कैसे हो सकता है जनाव...ये सोचना ही आपका गलत हो जाएगा... वैसे हम सभी जानते है कि पूनम पांडे इंडस्ट्री का वो नाम हैं, जो हमेशा ही किसी ना किसी अतरंगी वजह से सुर्खियों में रहती हैं.

इस बार भी उन्हें कुछ ऐसा ही करते देखा गया. बारिश का मौसम था. पूनम पांडे बेहद यूनिक स्टाइल के transparent रेनकोट में बाहर निकलीं. इसके बाद वो भुट्टे की शॉप पर पहुंची और self service करते हुए भुट्टे में नींबू-नमक लगा कर मजे से खाते हुए चलने लगी. भुट्टा लेने के बाद पूनम पांडे पूरे स्टाइल के साथ खाते हुए बस स्टैंड पर पहुंचती हैं...इसी बीच पूनम पांडे बच्चों से भी मिलीं. आपको बता दें कि पूनम पांडे ने बच्चों के साथ फोटो भी किल्क करवाया...

पूनम पांडे का ये रूप देखने के बाद लोगों ने पूनम को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. कोई पूनम के रेनकोट का मजाक उड़ा रहा, तो कोई कह रहा है कि वो उर्फी बनना चाह रही हैं. इससे पहले भी पूनम पांडे को मुंबई की रोड पर अतरंगी कपड़े पहन कर घूमते देखा गया था. वो वीडियो वायरल होने पर लोगों ने उन्हें काफी खरी-थोटी भी सुनाई थी.

हालांकि, कोई कुछ भी कहे पूनम को कोई फर्क नही पड़ता है. वो जैसे कल खुल कर अपनी लाइफ जी रही थीं आज भी जीएंगी और आगे भी...वो अपनी लाइफ की मालकिन खुद है और वैसे ही जिएंगी जैसे जीना चाहती है..उनका कहना है कि आप जैसे भी जियो लोग आपके लिए बोलेंगे ही तो वैसे ही जियो जैसे चाहते हो. देखते है अब आगे वो कौन सा नए फेशन वाले कपड़ों के साथ दिखेगी मुंबई के सड़कों पे...

calender
06 July 2022, 07:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो