जेजे अस्पताल में हुआ एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा का पोस्टमॉर्टम, रिपोर्ट का इंतजार
सोनी सब टीवी के सीरियल 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' की लीड अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने शनिवार (24 दिसंबर) को आत्महत्या करके हमेशा के लिए दूनिया को अलविदा कह दिया है।
सोनी सब टीवी के सीरियल 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' की लीड अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने शनिवार (24 दिसंबर) को आत्महत्या करके हमेशा के लिए दूनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होने अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। एक्ट्रेस तुनिषा के निधन से उनके परिवार वालों को गहरा सदमा लगा है। तुनिशा के आत्महत्या करने पर उनके करीब व उनके फैंस याकीन ही नहीं कर रहे है कि वे अब हमारे बीच नहीं रही।
Post-mortem of actress Tunisha Sharma completed in JJ Hospital, report awaited
— ANI Digital (@ani_digital) December 25, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/PaQhDa95Z1#TunishaSharma #SheezanKhan #Suicide pic.twitter.com/0NEpEJVNq7
देर रात तुनिशा के शव को मुंबई के जेजे अस्पताल में हुआ एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का पोस्टमॉर्टम हालांकि अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है। बता दें कि तुनिशा की उम्र महज 20 साल थी। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी और 'भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप' सीरियल से डेब्यू किया था। तुनिशा का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिवाड़ी के अस्पताल भेजा गया है।