फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में प्रभास और बॉलीवुड दीवा दीपिका पादुकोण आयेंगी नजर

साउथ के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड दीवा दीपिका पादुकोण पहली बार साथ नजर आयेंगे। साथ ही बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन भी नजर आ रहे हैं। साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म में बॉलीवुड दीवा दीपिका पादुकोण साथ ही महानेता अमिताभ बच्चन अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

साउथ के सुपरस्टार प्रभास और  दीपिका पादुकोण पहली बार 'प्रोजेक्ट के' में साथ नजर आयेंगे। साथ ही बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन भी नजर आ रहे हैं। साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म में बॉलीवुड दीवा दीपिका पादुकोण साथ ही महानेता अमिताभ बच्चन अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

इस फिल्म के मेकर्स ने कुछ अहम जानकारी फैंस के बीच के शेयर की है।‘प्रोजेक्ट के’ प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज में सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है साथ ही आपको बता दें कि ‘प्रोजेक्ट के’ फिल्म का बजट 500 करोड़ रूपये तक पहुंच सकता हैं ।

यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म है । निर्देशक नाग अश्विन ने स्क्रिप्ट और अन्य प्री-प्रोडक्शन औपचारिकताओं का भी विशेष ध्यान रखा है. निर्माताओं ने फिल्म के लिए भविष्य के ऑटोमोबाइल विकसित करने में एक प्रमुख ब्रांड से सहायता ली. महानेता अमिताभ बच्चन काफी एक्शन के साथ इस फिल्म में नजर आयेंगे। फिल्म के मेकर्स की जानकारी के मुताबिक इसमें नाग अश्विन और टीम ने फिल्म में विश्व युद्ध 3 का एक काल्पनिक संघर्ष बनाया है, जिससे फिल्म में दमदार वीएफएक्स नजर आ सकते हैं.

फिल्म की मुख्य यूएसपी इसकी कहानी और इमोशन्स पर आधारित है. प्रभास अभिनीत फिल्म के निर्माताओं को परियोजना को पूरा करने में कुछ महीने और लगेंगे और वे 2024 की गर्मियों के दिनों में फिल्म रिलीज करेंगे।

Topics

calender
02 January 2023, 01:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो