ऋचा चड्ढा के पक्ष में आए प्रकाश राज, अक्षय कुमार को दिया जबाव

दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज ने एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का खुलकर के समर्थन में सामने आये है।

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) इन दिनों अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में चल रही है। दरअसल, उन्होंने गलवान घाटी को लेकर विवादित ट्वीट किया था, जिसके बाद ऋचा विवादों में आ गईं और उनपर देशद्रोह के आरोप लगने लगे। हालांकि ऋचा ने गुरुवार को माफी मांग भी ली।

फिल्म एक्टर अक्षय कुमार ने भी ऋचा के ट्वीट की निंदा भी की थी। अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए ऋचा के उस विवादित पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इस पर अक्षय कुमार ने लिखा कि,"ये देख कर दुख हुआ हमें अपने सशस्त्र बलों को लेकर एहसान फरामोश नहीं होना चाहिए वो हैं तो आज हम हैं।"

जिसके बाद अब दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज ने एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का खुलकर के समर्थन में सामने आये है।

प्रकाश राज ने ऋचा चड्ढा का समर्थन करते हुए अक्षय के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ''आपसे ये उम्मीद नहीं थी अक्षय कुमार... ऋचा चड्ढा हमारे देश के लिए आपसे ज्यादा प्रासंगिक है सर। वहीं इससे पहले भी प्रकाश राज ने ऋचा के गलवान ट्वीट पर लिखा था- 'हम आपके साथ हैं ऋचा चड्ढा । हम जानते हैं कि आपके कहने का क्या मतलब था।'' प्रकाश राज का यह ट्वीट वायरल हो रहा है।

.

calender
26 November 2022, 02:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो