हारकर भी बिग बॉस की असली विनर साबित हुई प्रियंका चौधरी, खुद सलमान ने कही बड़ी बात

बीती रात बिग बॉस 16 का ग्रेंड फिनाले हुआ और एमसी स्टैन ने बिग बॉस की ट्रॉफी को अपने नाम किया। एमसी स्टैन के विनर बनने से हर को शॉक्ड में है फाइनल में टॉप-3 में प्रियंका चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन थे सभी को लग रहा था कि प्रियंका चौधरी इस ट्रॉफी को जीत सकती है क्योंकि इस सीजन में बिग बॉस के घर में स्टैन के मुकाबले प्रियंका का ज्यादा योगदान देखने को मिला है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

बीती रात बिग बॉस 16 का ग्रेंड फिनाले हुआ और एमसी स्टैन ने बिग बॉस की ट्रॉफी को अपने नाम किया। एमसी स्टैन के विनर बनने से हर को शॉक्ड में है फाइनल में टॉप-3 में प्रियंका चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन थे सभी को लग रहा था कि प्रियंका चौधरी इस ट्रॉफी को जीत सकती है क्योंकि इस सीजन में बिग बॉस के घर में स्टैन के मुकाबले प्रियंका का ज्यादा योगदान देखने को मिला है।

किसी भी मुद्दे पर प्रियंका सबसे आगे दिखाई देती थी जिसके चलते बिग बॉस सीजन 16 की शुरुआत से ही यूजर्स को लग रहा था कि प्रियंका इस सीजन की विनर बनकर निकलेंगी लेकिन प्रियंका टॉप-3 तक ही रही और यहीं उनका सफर समाप्त हो गया जो की काफी हैरान करने वाला था। प्रियंका के विनर ना बनने से हर को हैरान है खुद सलमान खान ने भी शो के दौरान यह बात कही है।

सलमान ने कहा कि, "प्रियंका एक मजबूत कंटेस्टेंट बनकर अकेले दम पर खेली और मेरी नजरों में प्रियंका असली विनर है।" फैंस के लिए अभी तक इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि प्रियंका और शिव को हराकर एमसी स्टैन बिग बॉस 16 के विनर बन गए है। इसको लेकर यूजर्स लगातार सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाए दे रहे है और बिग बॉस की आलोचनाएं भी कर रहे है।

 

यूजर्स ने बिग बॉस को फिक्स्ड और स्क्रिप्टेड बताया है। एमसी स्टैन के विनर बनने से यूजर्स निराश हैं। लोगों का कहना है जिसने शो में कुछ नहीं किया, आखिर उसे कैसे शो का विनर बना दिया। सीजन 16 के दौरान घर में एक समय ऐसा था कि एमसी स्टैन शो बीच में ही छोड़कर बाहर जाना चाहते थे लेकिन किसी को नहीं लगा था कि आखिर में आकर एमसी स्टैन ही इस शो का विनर बनेगा। अब इस पर यूजर्स लगातार अपना रिएक्शन दे रहे है।

calender
13 February 2023, 01:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो