Disha-Rahul Anniversary: देखें तस्वीरें जब प्लेन में दिशा संग रोमांटिक हुए राहुल

लंदन पहुंचने से पहले ही राहुल और दिशा ने प्लेन में एक दूसरे संग बेहद रोमांटिक हुए। दोनो की सोशल मीडिया पर तस्वीरें छाई हुईं हैं।

मशहूर गायक राहुल वैद्य और उनकी वाइफ दिशा परमार ने लंदन, यूनाइटेड किंगडम में अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाई है। कंपल ने पिछले साल 16 जुलाई 2021 को शादी की थी। वे अपनी वेडिंग एनिवर्सरी को पूरे रोमांटिक अंदाज से सेलिब्रेट किया। 

लंदन पहुंचने से पहले ही राहुल और दिशा ने प्लेन में एक दूसरे संग बेहद रोमांटिक हुए। दोनो की सोशल मीडिया पर तस्वीरें छाई हुईं हैं।   

 

राहुल के लविंग नोट की बात करें तो उन्होंने अपनी डार्लिंग दिशा के लिए स्पेशन नोट में लिखा- हैप्पी फर्स्ट एनिवर्सरी माई लव। एक साल निकल गया और कितनी जल्दी। आपको अपना लाइफ पार्टनर पाकर मैं बहुत खुशकिस्मत महसूस करता हूं। अगले 7 जन्मों तक सिर्फ आपको ही मांगता हूं। आपकी इनर ब्यूटी मुझे हर दिन शाइन कराती है। आई लव यू वाइफ।    

calender
17 July 2022, 12:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो