सिद्धार्थ और कियारा की शादी में परोसे जाएंगे राजस्थानी व्यंजन

कपल की शादी जितनी शाही तरीके से होने वाली है उतना ही शाही शादी का मेन्यू होगा। जिसमें राजस्थानी पकवान परोसे जाएंगे।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी 7 फरवरी को एक-दूसरे के हो जाएंगे। कपल की शादी रॉयल अंदाज में जैसलमेर में होगी। कपल की शादी के चर्चे पूरे देश में हो रहा है। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और कियारा की बाते हो रही हैं। फैंस को दोनों की शादी की फोटो का इंतजार है। आपको बता दें कि कपल की ग्रैंड वेडिंग बी टाउन की सबसे चर्चित खबर हो गई है। शादी से पहले जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में जश्न की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और लगातार वहां पर मेहमानों का आना शुरू हो गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होगी। कपल की शादी जितनी शाही तरीके से होने वाली है उतना ही शाही शादी का मेन्यू होगा। जिसमें राजस्थानी पकवान परोसे जाएंगे।

शादी का मेन्यू कार्ड

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए काफी अरेंजमेंट्स की है। शानदार लोकेशन के साथ स्वादिष्ट खाना का इंतजाम किया गया है। खबरों के माने तो कपल की शादी में राजस्थान के लोकल डिशेज को शादी के मेन्यू कार्ड में शामिल किया गया है। रॉयल शादी की तरह रॉयल फूड होगा। सिड-कियारा की शादी के मेन्यू में राजस्थान का मशहूर दाल बाटी चूरमा को शामिल किया गया है। शादी में 8 तरह का चूरमा, पांच तहर की बाटी और काफी डिलिशियस लोकल फूड सर्व मेहमानों को खाने को मिलेंगे। इसके अलावा दाल बाटी चूरमा और भी बहुत कुछ शामिल है। 

इस दौरान आठ तरह का चूरमा, पांच तहर की बाटी और काफी डिलिशियस लोकल फूड सर्व किया जाएगा। इसके अलावा राजपूताना खाने की कई आइटम्स और अवधी स्पेशलिटीज पकवान होंगे। साथ ही राजस्थानी और पंजाबी विंटर्स की डिशेज को भी मेन्यू कार्ड में शामिल किया गया है। शादी में विदेशी डिसेज इटैलियन, चाइनीज, थाई और कोरियन फूड के काउंटर भी लगाए जाएंगे।

calender
06 February 2023, 03:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो