जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है Rajkummar Rao की 'हिट'

राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'हिट द फर्स्ट केस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'हिट द फर्स्ट केस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर की शुरुआत होती है एक हाईवे से जहां एक लड़की अपनी गाड़ी के साथ खड़ी होती है। उसे वहां खड़ा होता देखकर पुलिस वाला उनके पास आता है और मदद के लिए कहता है लेकिन लड़की मना कर देती है।

इसके बाद वह लड़की गायब हो जाती है। उस लड़की की मिसिंग कम्पलेंट होती है और ये केस सुलझाने आते हैं ऑफिसर राजकुमार राव जिनका फिल्म में नाम है विक्रम। हालांकि विक्रम अपनी पर्सनल लाइफ में खुद परेशान है क्योंकि वह एक बीमारी से जूझ रहा है जिस वजह से वह अपना पास्ट नहीं भूल पा रहा। लेकिन फिर विक्रम की लाइफ में आती है नेहा जिसका किरदार सान्या मल्होत्रा निभा रही हैं।

विक्रम जहां केस को सुलझाने में लगे रहता है वहीं नेहा उसको उसके दुख से बाहर निकालती है। लेकिन तभी आती है विक्रम की लाइफ में सबसे बड़े मुसीबत क्योंकि नेहा भी गायब हो जाती है। अब विक्रम को उस लड़की के साथ-साथ नेहा को भी ढूंढना है।

ट्रेलर काफी मजेदार है। इसमें सस्पेंस के साथ भरपूर थ्रिल और एक्शन है। इसके साथ ही राजकुमार राव की जबरदस्त एक्टिंग भी आपको पसंद आएगी। इतना ही नहीं ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है।

कुल मिलाकर ये कहें कि ट्रेलर इतना शानदार है कि फैंस कमेंट करके बोल रहे हैं कि वे अब फिल्म को देखने के लिए और एक्साइटेड हैं।

calender
24 June 2022, 01:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो