Raju Srivastav Health Update: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है और 7 दिन बाद भी वह होश में नहीं आए हैं। कॉमेडियन की तबीयत को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है, जिसके अनुसार उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।
राजू श्रीवास्तव की अब कैसी है सेहत?
राजू श्रीवास्तव के पर्सनल सेक्रेटरी गर्वित नारंग ने उनकी तबीयत को लेकर जानकारी दी है। गर्वित नारंग ने बताया,राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार हो रहा है। हम प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएं।’
राजू श्रीवास्तव की तबियत कैसे बिगड़ी?
बता दें कि बुधवार को 58 वर्षीय एक्टर और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव सुबह उठकर एक्सरसाइज करने जिम गए थे। वहीं ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए उनके चेस्ट में दर्द होने लगा। इतने में ही दिल का दौरा पड़ा और वे जमीन पर गिर गए थे। तत्काल उन्हें हॉस्पिटल में लाया गया।