Rakhi Sawant Adil: आदिल ने दिया राखी सावंत को धोखा, रोते हुए पति की गर्लफ्रेंड को दी पर्दाफाश की धमकी

पिछले कई दिनों से एक्ट्रेस राखी सावंत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक्ट्रेस ने अभी तक अपनी माँ के मौत का मातम ही ढंग से नहीं मना पाईं है कि उनकी निजी जीवन यानी शादीशुदा जिंदगी में एक नया मोड़ आ गया है।

पिछले कई दिनों से एक्ट्रेस राखी सावंत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक्ट्रेस ने अभी तक अपनी माँ के मौत का मातम ही ढंग से नहीं मना पाईं है कि उनकी निजी जीवन यानी शादीशुदा जिंदगी में एक नया मोड़ आ गया है। राखी सावंत मां के कैंसर की वजह से आदिल के साथ शादीशुदा जिंदगी में आई मुश्किलों को लेकर चुप्पी साधे हुए थीं। अब जब मां नहीं रहीं तो राखी सावंत, आदिल के खिलाफ खुलकर सामने आई हैं। राखी सावंत ने आदिल पर बेवफाई और धोखा देने के आरोप लगाए और कहा कि उनके पास आदिल के खिलाफ सारे सबूत हैं। राखी ने यह भी दावा किया कि उनके पास उस लड़की के भी वीडियो हैं, जिनके साथ आदिल का अफेयर चल रहा है।

राखी सावंत ने अपने पति आदिल की गर्लफ्रेंड को वॉर्निंग दी कि वह उनका पर्दाफाश करने की धमकी दी। हालांकि राखी ने अभी तक उस लड़की का नाम नहीं लिया है। उन्होंने कहा है कि समय आने पर मीडिया में सारे वीडियो और फोटो दिखाएंगी। राखी सावंत ने ये सारी बातें पपाराजी से तब कहीं, जब वह जिम जा रही थीं। इस दौरान वह अपना दुखड़ा सुनाते हुए रो पड़ीं।

राखी ने आदिल की गर्लफ्रेंड का पर्दाफाश करने की दी चेतावनी-

राखी सावंत ने रोते हुए कहा, 'मेरे एक-एक आंसू का बदला मेरा अल्लाह, खुदा, परमेश्वर लेगा। जब मैं पलकें झुकाकर बर्दाश्त करना जानती हूं तो आंख उठाकर अपने स्वाभिमान, अपनी शादी को बचाने के लिए लड़ना भी जानती हूं। अभी भी वॉर्निंग दे रही हूं। पर्दाफाश कर दूंगी। उस लड़की को वॉर्निंग दे रही हूं मीडिया के सामने, मेरे और मेरे आदिल के बीच में आओगी। एक शादीशुदा पति-पत्नी के बीच में आओगी तो...शर्म आनी चाहिए। एक औरत ही एक औरत का घर तोड़ रही है। तुम एक शादीशुदा औरत की जिंदगी खराब कर रही हो? शुक्र करो अभी मैंने तुम्हारा नाम नहीं लिया है। तुम्हारे वीडियो वायरल नहीं किए मीडिया में। आदिल आपको भी वॉर्निंग दे रही हूं। अभी से उस लड़की से रिश्ता तोड़ लो। तुम अगर ये सोच रहे हो कि मैं दूसरी औरतों की तरह खामोश बैठ जाऊंगी। दो-चार शादियों की धमकी आप मुझे दोगे तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगी।'

 

राखी सावंत ने आगे कहा कि आदिल उन्हें आगे बढ़ने के लिए सीढ़ी की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। वह अब सिर्फ अपनी मां की वजह से चुप थीं। लेकिन अब मां नहीं हैं तो वह चुप नहीं बैठेंगी। राखी सावंत ने कहा, 'अब मेरी मां रही नहीं तो अब मुझे कुछ खोने का डर नहीं है। मैं मीडिया के जरिए उस लड़की को वॉर्निंग देना चाहती हूं कि जब मैं डेढ़ महीने बिग बॉस मराठी में थी तो तुमने बहुत फायदा उठाया। अभी नाम नहीं बताऊंगी, लेकिन वक्त आने पर फोटो और वीडियो सब दिखाऊंगी। इसीलिए आदिल आपने मेरी 8 महीने की शादी खामोश रखवाई ताकि ये अफेयर कर सको? मैं किसी की सीढ़ी नहीं बनना चाहती हूं। तुम मुझे सीढ़ी मत बनाओ। सीढ़ी बनाकर आगे बढ़कर क्या हासिल कर लोगे?'

 

राखी ने कहा की अगर वो मेरे प्रति लॉयल नहीं तो किसी के साथ भी नहीं-

राखी ने आगे कहा कि आदिल उन्हें उमराह के लिए ले जाएं तो अच्छा है और नहीं ले जाएंगे तो उनके बहुत सारे मुसलमान भाई हैं, जिनसे वह उन्हें उमराह कराने की गुजारिश करेंगी। राखी ने कहा कि उन्होंने सच्चाई से इस्लाम को कबूल किया है और वह अल्लाह के साथ-साथ यीशु को भी मानती हैं। वह बोलीं, 'मैं सच्ची बीवी हूं। मैंने सच्चाई से इस्लाम कबूल किया है। अगर मैं अल्लाह और यीशु को मानती हूं तो ये सुधरकर मेरे पास जरूर आएंगे। अगर आदिल मेरे प्रति लॉयल नहीं हैं तो मैं हर लड़की को कहना चाहती हूं कि वह आपके साथ भी लॉयल नहीं होगा।'

 

.

calender
02 February 2023, 09:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो