Randeep Hooda ने 'स्वतंत्र वीर सावरकर' के रोल के लिए किया ट्रांसफॉर्मेशन...एक और चैंलेजिंग रोल के लिए तैयार

रणदीप हुड्डा एक ऐसे स्टार हैं, जो हर एक फिल्म में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए जाने जाते हैं. ‘सरबजीत’ में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद, एक बार फिर वह दर्शकों को हैरान करने के लिए तैयार हैं. सरबजीत का किरदार रणदीप हुड्डा के अब तक के फिल्मी करियर का सबसे बेहतरीन किरदार है। सरबजीत के किरदार में हरियाणा के इस जाट स्टार की गजब परफार्मेंस देखकर सभी दंग रह गए थे...

रणदीप हुड्डा एक ऐसे स्टार हैं, जो हर एक फिल्म में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए जाने जाते हैं. ‘सरबजीत’ में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद, एक बार फिर वह दर्शकों को हैरान करने के लिए तैयार हैं. सरबजीत का किरदार रणदीप हुड्डा के अब तक के फिल्मी करियर का सबसे बेहतरीन किरदार है। सरबजीत के किरदार में हरियाणा के इस जाट स्टार की गजब परफार्मेंस देखकर सभी दंग रह गए थे...

रणदीप ने इस फिल्म को साइन करने के बाद इस किरदार पर जमकर होम वर्क किया, रणदीप कई बार सरबजीत की वाइफ और उसकी बहन से मिले और खुद को सरबजीत के किरदार में सौ फीसदी फिट करने के अपने मिशन में लगे हुए थे... सिनेमा हॉल से बाहर आने वाला हर दर्शक रणदीप की एक्टिंग की तारीफें करते मिला था... वहीं ऐश ने भी अपनी पिछली इमेज से दूर हटकर एक ऐसी बहन जो अपने भाई के लिए कुछ भी कर सकती है, उस किरदार को असरदार ढंग से निभाया था..

वहीं अब फिर से एक और चैलेजिंग रोल के लिए उन्होंने होम वर्क करना शुरू कर दिया हैं...तभी वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ The Biopic Man Of India की तैयारियों में काफी बिजी हैं... जिसके लिए वो अपने लुक्स और वजन पर भी खूब मेहनत कर रहे हैं.... हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर किया और अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरान कर दिया. इस फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि रणदीप हुड्डा अपनी आने वाली फिल्म के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं.

रणदीप हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया पर एक मिरर सेल्फी शेयर किया है, जिसमें उन्हें अपने शरीर को फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है. उन्होंने काली सैंडो के साथ नीले रंग का पजामा पहना हुआ है... इसके साथ उन्होंने एक कैप और काले रंग का चश्मा भी पहना हुआ है... उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हम सभी को कभी-कभी लिफ्ट की जरूरत होती है.

हालांकि, इस फोटो में जिस चीज ने वास्तव में सभी का ध्यान खींचा, वो थी उनका वजन कम होना. कई फैंस ने कॉमेंट सेक्शन में इस पर कमेंट किया और एक्टर के हार्ड वर्क की तारीफ की. पहले ये बताया गया था कि रणदीप ने फिल्म के लिए 15 किलो वजन कम किया है. लेकिन, अब ये बताया जा रहा है कि रणदीप ने अपने रोल के लिए लगभग 10 किलो वजन और कम किया है. इसका मतलब है कि रणदीप ने अपनी आने वाली फिल्म के लिए कुल 25 किलो वजन कम किया है....

ऐसे में इस फिल्म को सभी को बेसब्री से इंतजार रहेगा क्योंकि इससे पहले भी वो अपने आप को साबित कर चुके है और अब इस फिल्म से भी फैंस के काफी उम्मीदें होगी...वैसे रणदीप बहुत ही सादारन इंसान है और बुक्स पढ़ना इन्हीं काफी पंसद है जो अपने डाग के साथ अपने लाइफ को बहुत इंजाए करते है.

calender
03 September 2022, 06:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो