न्यूड फोटो को लेकर रणवीर सिंह को मिला राम गोपाल वर्मा का साथ

फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर विवादों में हैं। कुछ लोग जहां उनके इस फोटोशूट की तारीफ़ कर रहे हैं तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। यह विवाद इस कदर तूल पकड़ रहा है कि कई थानों में रणवीर सिंह पर अश्लीलता फ़ैलाने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज हो गई है। इन सब के बीच अभिनेता को फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का साथ मिला है।

फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर विवादों में हैं। कुछ लोग जहां उनके इस फोटोशूट की तारीफ़ कर रहे हैं तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। यह विवाद इस कदर तूल पकड़ रहा है कि कई थानों में रणवीर सिंह पर अश्लीलता फ़ैलाने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज हो गई है। इन सब के बीच अभिनेता को फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का साथ मिला है। 

क्या बोले राम गोपाल वर्मा

राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर रणवीर की न्यूड फोटोशूट को साझा किया है। राम गोपाल वर्मा का कहना है कि अगर महिलाएं अपनी बॉडी दिखी सकती हैं तो पुरुष क्यों नहीं? ये पाखंड है कि पुरुषों को जज किया जाता है। पुरुषों के पास भी महिलाओं जितने समान अधिकार होने चाहिए। मेरे खयाल से आखिरकार हमारा देश अब पुराने दौर से आगे निकलकर आ रहा है। इसके साथ ही राम गोपाल वर्मा ने जेंडर इक्वैलिटी पर जोर दिया है।

गौरतलब है कि रणवीर सिंह ने हाल ही में एक न्यूड फोटोशूट करवाया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। अब तक अर्जुन कपूर समेत कई सितारे रणवीर के समर्थन में आगे आ चुके हैं। दूसरी ओर कई लोग इस पर आपत्ति जता रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पूरे मामले में रणवीर सिंह के खिलाफ चेम्बूर समेत कई थानों में एफआईआर भी दर्ज की गई है।

calender
26 July 2022, 05:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो